ऋषिकेश में ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में की तालाबंदी
ऋषिकेश में यमकेश्वर प्रखंड के नीलकंठ महादेव मंदिर में श्राइन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर तालाबंदी की।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: देहरादून जनपद के ऋषिकेश में यमकेश्वर प्रखंड के नीलकंठ महादेव मंदिर में श्राइन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर तालाबंदी की। ग्रामीणों ने पर्यटन मंत्री और धर्मस्व विभाग का पुतला भी फूंका।
नीलकंठ मंदिर में श्राइन बोर्ड की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण पिछले पांच वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रस्ताव के बावजूद उत्तराखंड सरकार ने इस पर निर्णय नहीं लिया है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी इंद्रदत्त शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय यमकेश्वर पहुंचे। ग्रामीणों ने यहां धरना देकर तालाबंदी की।
पढ़ें: नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेसियों ने काशीपुर में दिया धरना
पढ़ें: बागेश्वर में भारत बंद बेअसर, कांग्रेस ने पुतला फूंका
पढ़ें: खेती बचाने को सड़क पर उतरी नारी शक्ति, जोरदार प्रदर्शन
पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी
पढ़ें:- रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना
पढ़ें-सीएम हरीश रावत से वार्ता के बाद रोडवेज की हड़ताल खत्म
पढ़ें: मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
पढ़ें: रामनगर में सीएम के आगमन के विरोध में भाजपाइ अनशन पर बैठे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।