Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में सीएम के आगमन के विरोध में भाजपाइ अनशन पर बैठे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 06:02 AM (IST)

    मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर आगमन का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे का अनशन शुरू कर दिया है।

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर आगमन का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे का अनशन शुरू कर दिया है।
    कार्यकर्ता लखनपुर स्थित शहीद पार्क पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत पर क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। पम्पापुरी सहित कई मोहल्ले के लोग कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर खूब बरसे अजय माकन
    इसी तरह रोडवेज डिपो में आज तक यात्रियों के लिए सुविधा नहीं जुटाई गई। कोसी नदी पर पुल नहीं बना। अब चुनाव सामने देखकर मुख्यमंत्री शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। इन समस्याओं का पहले ही निराकरण किया जा सकता था। उन्होंने मुख्यमंत्री पर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का आरोप लगया।

    पढ़ें-उत्तराखंड में 2020 तक हर घर से एक को सरकारी नौकरी
    साथ ही कहा की भाजपा कार्यकर्ता जनता के समक्ष कांग्रेस के झूठ को उजागर करेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामन्त्री राकेश नैनवाल, जगमोहन बिष्ट, नरेंद्र शर्मा, भावना भट्ट, मान सिंह अधिकारी, सत्यप्रकाश शर्मा, पूरन नैनवाल मौजूद रहे।
    पढ़ें-भाजपा के सीएम पद के दावेदारों को फिर नहीं मिली तवज्जो

    पढ़ें: कांग्रेस को उत्तराखंड में राज करने का नैतिक अधिकार नहीं: उमा

    पढ़ें-राष्ट्रीय दल से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं: प्रीतम पंवार

    पढ़ें: गैरसैंण बने स्थायी राजधानी: अनुसूइया प्रसाद मैखुरी