Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र के घटनाक्रम से उत्तराखंड सपा असमंजस में किसके साथ चलें

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 05:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे घटनाक्रम पर उत्तराखंड की सपा प्रदेश कार्यकारिणी अभी तक यह फैसला नहीं ले पाई है कि उसे किसके साथ चलना है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रहे घटनाक्रम पर उत्तराखंड की सपा प्रदेश कार्यकारिणी की भी निगाह टिकी हुई है। प्रदेश कार्यकारिणी अभी तक यह फैसला नहीं ले पाई है कि उसे किसके साथ चलना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और अखिलेश यादव के बीच तो मनभेद व मतभेद हैं, वे समाप्त हो जाएंगे।

    पढ़ें-इको सेंसिटिव को लेकर उपवास पर भाजपा ने सीएम को घेरा

    उत्तर प्रदेश में इस समय सपा दो धड़ों में बंट चुकी है। मामला चुनाव आयोग में पहुंच चुका है और दोनों धड़े पार्टी सिंबल पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं।

    पढ़ें:-भागीरथी इको सेंसिटिव जोन को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, केंद्र की घेराबंदी

    वहीं, उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है। उत्तराखंड इकाई की नजरें अब चुनाव आयोग के निर्णय पर लगी हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सचान का कहना है कि सपा, सपा के साथ है। वर्तमान कार्यकारिणी का गठन नेताजी ने किया है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पीएम मोदी की रैली का कांग्रेस 'पीके' से देगी जवाब

    उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने भी अच्छा काम किया है। चाहते हैं कि वे आगे रहकर काम करेंगे। समाजवादी पार्टी का काम सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना है। उम्मीद है कि जो मनभेद व मतभेद हैं, वह दूर हो जाएंगे।

    पढ़ें-कांग्रेस के सांसद टम्टा ने ट्रंप से की मोदी की तुलना

    पढ़ें:-प्रकाश जोशी की सक्रियता ने पार्टी के भीतर टिकट को लेकर चर्चाओं को दी हवा