सेंट जोजफ्स अकेडमी ने कब्जाया गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट
देहरादून में द सेंटेनरी इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स अकेडमी ने खिताब पर कब्जा कर दिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में द सेंटेनरी इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स बास्केटबाल टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स अकेडमी ने खिताब पर कब्जा कर दिया है।
सेंट थॉमस कॉलेज के गार्डनर बहुद्देश्यीय ऑडिटोरियम में चल रहे टूर्नामेंट में सेंट जोजफ्स अकेडमी व केवि आइटीबीपी के बीच फाइनल खेला गया। इसमें सेंट जोजफ्स अकेडमी ने कड़े संघर्ष में केवि आइटीबीपी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
पढ़ें: अल्मोड़ा कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी दिखाया दम
सेंट जोजफ्स अकेडमी के लिए सृष्टि ने सर्वाधिक 16 अंक जुटाए, जबकि केवि आइटीबीपी के लिए अनीषा ने 12 अंक बनाए। विनोद वच्छानी, दुर्गेश भाटिया, अजय कैलकुरा, नीलम श्रीवास्तव, अभिषेक, नीरज नौडियाल, हरजीत कौर व बलविंदर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
पढ़ें: प्रमोशन के लिए ओलंपियन मनीष रावत को देना पड़ा नौकरी से इस्तीफा
समापन पर मुख्य अतिथि कारमन स्कूल प्रेमनगर की प्रिंसिपल जेनिफर ए कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सेंट थॉमस कॉलेज के प्रिंसिपल आरवी गार्डनर, सेंट ज्यूड्स स्कूल की प्रिंसिपल वीआर गार्डनर, कांसटेन्सिया स्कूल के प्रिंसिपल कर्नल एके पुंडीर, कारमन स्कूल डालनवाला के प्रिंसिपल जीआइजी मैन, विनोद गैराला आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।