अल्मोड़ा कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी दिखाया दम
अल्मोड़ा जनपद स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में जिला स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक रानीखेत करन माहरा ने किया।
रानीखेत, अल्मोड़ा, [जेएनएन]: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में जिला स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक रानीखेत करन माहरा ने किया।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में ताड़ीखेत, स्याल्दे ,सल्ट, धौलादेवी, चौखुटिया, हवालबाग, भिक्यासैण एवं द्वाराहाट विकासखंड की बालक व बालिका वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया।
पढ़ें: प्रमोशन के लिए ओलंपियन मनीष रावत को देना पड़ा नौकरी से इस्तीफा
उद्घाटन अवसर पर खेले गए पहले मुकाबले में (बालक वर्ग) हवलबाग ने सल्ट को 29-23 से पराजित किया।
जबकि बालिका वर्ग में स्याल्दे ने चौखुटिया को 22-10 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। शिवराज सिंह, कैलाश सिंह, नवीन लाल, गोविंद सिंह मेहरा, मिथिलेश्वर सिंह, धन सिंह धोनी, राजीव खाती सहित कई लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।