Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने नोट लेकर आरबीआइ पहुंच रहे लोग, लौट रहे बैरंग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 07:30 AM (IST)

    पुराने नोट जमा कराने की अवधि 30 दिसंबर 2016 को पूरी होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में इन नोटों को लेकर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को आरबीआइ से बैरंग लौटना पड़ रहा है।

    पुराने नोट लेकर आरबीआइ पहुंच रहे लोग, लौट रहे बैरंग

    देहरादून, [सुमन सेमवाल]: 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने की अवधि 30 दिसंबर 2016 को पूरी होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में इन नोटों को लेकर घूम रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) के क्षेत्रीय कार्यालय में महज 12 दिन में 318 लोग 24 लाख रुपये से अधिक के पुराने नोटों को बदलवाने पहुंच चुके हैं। हालांकि ऐसा प्रावधान न होने पर आरबीआइ उन्हें वापस लौटा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने नोट बैंकों में जमा कराने की अवधि समाप्त होने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग आरबीआइ कार्यालय के चक्कर काटने लगे थे। बढ़ती तादाद को देखते हुए आरबीआइ ने पांच जनवरी से ऐसे लोगों का ब्योरा एकत्र करना शुरू किया।

    यह भा पढ़ें: बैंकों में कैश की किल्लत, अधिकांश एटीएम हो गए खाली

    पुराने नोट लेकर पहुंच रहे लोगों के नोट तो स्वीकार नहीं किए गए, मगर उनसे नाम-पता व पुराने नोटों की संख्या जरूर दर्ज करा ली गई। तब से 16 जनवरी तक आरबीआइ कार्यालय पहुंचे लोगों के पास 500 व 1000 रुपये के 3820 पुराने नोट होने की जानकारी मिली है।

    यह भी पढ़ें: अब 50 हजार से अधिक नगदी लेकर चले तो देना होगा प्रमाण

    अभी भी पुराने नोट लेकर रोजाना 25 से अधिक लोग आरबीआइ कार्यालय पहुंच रहे हैं। इससे अधिकारी भी असमंजस में हैं कि पुराने नोटों को बदलवाने से लेकर बैंक में जमा कराने के लिए पर्याप्त समय होने के बाद भी यह स्थिति क्यों आ रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि नोटबंदी के आखिरी दिनों में बैंकों में नोट जमा कराने वाली की संख्या 90 फीसद तक घट गई थी।

    एक व्यक्ति के पास 600 नोट

    आरबीआइ में पहुंचे एक व्यक्ति के पास 500 रुपये के 600 पुराने नोट (तीन लाख रुपये) थे। उन्होंने परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि इसके चलते वह नोट जमा नहीं करा पाए। हालांकि अधिकारियों ने पुराने नोट जमा न करने के प्रावधान का हवाला देते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। इसी तरह एक महाशय एक हजार रुपये के 47 नोट लेकर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में आरबीआइ से पहुंचा कैश, अब मिलेगी राहत

    अब जुर्माने का है प्रावधान

    केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अधिकतम 10 पुराने नोट रख सकता है। इससे अधिक पुराने नोट पकड़े जाने पर न्यूनतम 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में तय सीमा से अधिक पुराने नोट लेकर घूम रहे लोगों पर जुर्माने की तलवार भी लटक रही है।

    यह भी पढ़ें: बैंक में जमा भारी रकम पर नोटिस मिलते ही चुकाया टैक्स

    पुराने नोटों का आरबीआइ में दर्ज ब्योरा

    तिथि----------1000-------500

    05 जनवरी------74--------312

    06 जनवरी-------78-------208

    07 जनवरी-------82-------208

    08 जनवरी-------92-------305

    09 जनवरी-------64-------119

    10 जनवरी--------62------166

    11 जनवरी--------93------181

    12 जनवरी-------103-----140

    13 जनवरी---------84-----136

    14 जनवरी-------136-----780

    15 जनवरी----------67------96

    16 जनवरी----------51----183

    1000 रुपये के कुल नोट: 986

    500 रुपये के कुल नोट: 2834

    नोट: यह आंकड़ा पांच से 16 जनवरी के मध्य का है।

    यह भी पढ़ें: एक करोड़ से अधिक जमा करने पर 200 खाताधारकों को नोटिस

    सिर्फ एनआरआइ को 31 मार्च तक छूट

    आरबीआइ (देहरादून) के महाप्रबंधक सुब्रत दासच के मुताबिक पुराने नोटों को 31 मार्च तक जमा कराने का प्रावधान सिर्फ एनआरआइ (नॉन रेजीडेंट इंडियन) के लिए किया गया है। हालांकि यह सुविधा भी दून में नहीं है। इसके लिए आरबीआइ के नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता व नागपुर के कार्यालय को अधिकृत किया गया है।

    यह भी पढ़ें: गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा