Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों में कैश की किल्लत, अधिकांश एटीएम हो गए खाली

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 05:01 AM (IST)

    नोटबंदी को दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी बैंकों में नकदी की कमी बनी हुई है। एसबीआइ सहित कुछ अन्य बैंक में बचत व चालू खाते पर अधिकतम निकासी की सुविधा नहीं मिल पा रही।

    देहरादून, [जेएनएन]: नोटबंदी को दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी बैंकों में नकदी की कमी बनी हुई है। नकदी की किल्लत के चलते एसबीआइ सहित कुछ अन्य बैंक में बचत व चालू खाते पर अधिकतम निकासी की सुविधा नहीं मिल पा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के आधे से अधिक एटीएम भी कैशलैस हैं। हालांकि नकदी का चलन बढ़ने से जरूर थोड़ी राहत है। आज शहर के अधिकांश एटीएम खाली रहे, वहीं बैंक शाखाओं में दोपहर तक कैश खत्म हो गया।

    यह भी पढ़ें: अब 50 हजार से अधिक नगदी लेकर चले तो देना होगा प्रमाण

    एसबीआइ में तो पिछले कई दिनों से नकदी की किल्लत बनी हुई है। बैंक प्रबंधन अपने रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, विकासनगर आदि कार्यालयों से नकदी मंगाकर काम चला रहा है।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में आरबीआइ से पहुंचा कैश, अब मिलेगी राहत

    एसबीआइ अंचल कार्यालय के उप प्रबंधक हरिओम रेखी ने बताया कि नकदी की कमी के चलते शाखाओं को डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल बैंक के 70 फीसद एटीएम चालू हैं। आरबीआइ को नकदी की डिमांड भेजी गई है। अगले सप्ताह तक नकदी का संकट कम होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: बैंक में जमा भारी रकम पर नोटिस मिलते ही चुकाया टैक्स

    वहीं शहर में पंजाब नेशनल बैंक के भी अधिकांश एटीएम खाली हैं। बैंक ने उन एटीएम में कैश फीड किया हुआ है जहां रोजाना कैश निकासी का आंकड़ा ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: एक करोड़ से अधिक जमा करने पर 200 खाताधारकों को नोटिस

    मंडल प्रबंधक पीएनबी अनिल खोसला के मुताबिक शाखाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिकतम निकासी की सहूलियत दी जा रही है। शहर के एटीएम अभी पूरी तरह चालू नहीं हैं। आरबीआइ से करेंसी आने के बाद शहर के एटीएम में कैश फीड किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा