Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 50 हजार से अधिक नगदी लेकर चले तो देना होगा प्रमाण

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 05:07 AM (IST)

    अगर आप 50 हजार से अधिक नकदी साथ ले जा रहे हैं तो इसके स्रोत का प्रमाण भी साथ ले जाइए, वरना आपकी नकदी जब्त भी हो सकती है। चुनाव में धनबल के प्रयोग पर अंकुश को ऐसा किया जाएगा।

    देहरादून, [जेएनएन]: अगर आप 50 हजार से अधिक नकदी साथ ले जा रहे हैं तो इसके स्रोत का प्रमाण भी साथ ले जाइए, वरना आपकी नकदी जब्त भी हो सकती है। रकम 10 लाख हुई तो आयकर विभाग भी आपसे पूछताछ कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी, हां चुनाव आचार संहिता लगते ही सरकारी मशीनरी सक्रिय हो चुकी है। चुनाव में धन बल का प्रयोग रोकने के लिए सरकारी मशीनरी हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

    पढ़ें-देहरादून में आरबीआइ से पहुंचा कैश, अब मिलेगी राहत

    चुनाव में पैसों का बोलबाला अधिक रहता है। इसे रोकने के लिए निर्वाचन आयोग की मशीनरी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी गुलफाम अहमद के अनुसार इसे रोकने के लिए विशेष तौर पर उड़न दस्ता, वीडियो सर्विलांस और स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाई गई हैं। जो पैसों के लेनदेन पर कड़ी निगरानी रखेगी।

    पढ़ें-बैंक में जमा भारी रकम पर नोटिस मिलते ही चुकाया टैक्स

    आचार संहिता लगने से चुनाव संपन्न होने के बाद तक अगर किसी के पास 50 हजार रुपये से अधिक की नकदी मिलती है तो उस व्यक्ति से नकदी के प्रमाण मांगें जाएंगे।

    पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...

    प्रमाण न देने पर नकदी जब्त हो सकती है। प्रमाण के तौर पर बैंक रसीद, पासबुक या अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है। नकदी 10 लाख रुपये या इससे अधिक हुई तो तत्काल आयकर विभाग के हवाले कर दिया जाएगा।

    पढ़ें-एक करोड़ से अधिक जमा करने पर 200 खाताधारकों को नोटिस

    पढ़ें-गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा