Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी प्लाटून्स और पिथौरागढ़ पैंथर्स ने मुकाबले जीतकर राह बनाई आसान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    उत्तराखंड सुपर लीग में पौड़ी प्लाटून्स ने उलटफेर करते हुए बागेश्वर काफल्स को 1-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में पिथौरागढ़ पैंथर्स ने हरिद्वार गैंजेज को 2-1 से हराया।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड सुपर लीग में पौड़ी प्लाटून्स ने उलटफेर करते हुए बागेश्वर काफल्स को 1-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में पिथौरागढ़ पैंथर्स ने हरिद्वार गैंजेज को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल की राह आसान कर ली है।
    पवेलियन मैदान में मंगलवार को पौड़ी प्लाटून्स और बागेश्वर काफल्स के बीच पहला मैच खेला गया। कागजों में कमजोर नजर आ रही पौड़ी प्लाटून्स ने अपने से मजबूत बागेश्वर काफल्स को बराबर की टक्कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: यूएसएलः बागेश्वर काफल के आगे कॉर्बेट टाइगर ढेर

    शुरुआत में बागेश्वर काफल्स ने कई बार पौड़ी के गोल क्षेत्र में धावा बोला, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने से चूक गए। फिनिशिंग की कमी का खामियाजा बागेश्वर को उठाना पड़ा। वहीं, पौड़ी ने मौकों को भुनाने में कोई चूक नहीं की। 18वें मिनट में पौड़ी प्लाटून्स के फारवर्ड तुषार चौधरी ने विपक्षी डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

    पढ़ें: यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद

    मध्यांतर के बाद बागेश्वर काफल्स ने आक्रामक खेलते हुए बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाडिय़ों का भाग्य ने साथ नहीं दिया। अंतिम सीटी बजते ही पौड़ी प्लाटून्स की पहले हाफ में बनाई 1-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। पौड़ी प्लाटून्स के नीरज भंडारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    पढ़ें: यूएसएल: चंपावत हिल्स ने उधमसिंह नगर वारियर्स को रौंदा
    दूसरा मैच पिथौरागढ़ पैंथर्स व हरिद्वार गैंजेज के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद पिथौरागढ़ पैंथर्स ने तेज खेल दिखाया।

    79वें मिनट में पिथौरागढ़ के फारवर्ड दिव्यांश ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 84वें मिनट में फारवर्ड भूपेंद्र सिंह ने गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। 95वें मिनट (इंजुरी टाइम) में हरिद्वार गैंजेज के फारवर्ड पीटी सोमी ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। अंतिम स्कोर यही रहा। पिथौरागढ़ पैंथर्स के भूपेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
    पढ़ें-यूएसएल: अंतिम चार में पहुंचने की जंग शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner