यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद
यूएसएल लीग में मैच के दौरान एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। टी-शर्ट उतारने को लेकर मैच रेफरी ने खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखा दिया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: यूएसएल लीग शुरुआत से ही खिलाडि़यों के प्रदर्शन से कम विवाद से ज्यादा चर्चित रहा है। इसी क्रम में एक बार मैच के दौरान एक टीम के खिलाड़ी द्वारा टी-शर्ट उठाने का मामला तब गरमा गया, जब मैच रेफरी ने खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखा दिया।
हल्द्वानी में चल रहे यूएसएल लीग के दौरान आज एक बार फिर हंगामा हो गया। पहले यूपी के खिलाड़ियों की एनओसी को लेकर विवाद और अब खिलाड़ी को गलत ढंग से येलो कार्ड दिखाने के बाद विवाद शुरू हो गया। अल्मोड़ा बुरांश और नैनीताल लेक के बीच मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने अपनी टी शर्ट उठा ली। जिसके बाद रैफरी ने इस पर खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखा दिया।
पढ़ें: बारिश से यूएसएल का मैच रद, टीमों को बांटे अंक
इसके बाद अल्मोड़ा ने मैच खेलने से इंकार कर दिया। काफी देर विवाद के बाद लीग चेयरमैन वीरेंद्र रावत ने मामला शांत कराया।
पढ़ें: यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।