बारिश से यूएसएल का मैच रद, टीमों को बांटे अंक
उत्तराखंड सुपर लीग में टिहरी लायंस व उत्तरकाशी ग्लेशियर्स के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रद करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड सुपर लीग में टिहरी लायंस व उत्तरकाशी ग्लेशियर्स के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के कारण रद करना पड़ा। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए।
पवेलियन मैदान में टिहरी लायंस व उत्तरकाशी ग्लेशियर्स के बीच मैच खेला जा रहा था। लगातार हो रही बारिश ने मैच में खलल डाला। हालांकि पहले हाफ का मुकाबला हो चुका था। पहले हाफ तक स्कोर 0-0 रहा।
पढ़ें-यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स
मध्यांतर के बाद जब खेल शुरू हुआ तो तेज बारिश पड़ने लगी। इसके कारण मैदान खेलने लायक नहीं रह गया। आयोजकों ने मैदान से पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर मैच कमिश्नर ने टेक्निकल समिति के साथ सलाह-मशविरा कर मैच को रद कर दिया।
कोटद्वार या दून में हो सकते हैं हरिद्वार के मैच
उत्तराखंड सुपर लीग के तहत हरिद्वार में होने वाले मुकाबलों को देहरादून में शिफ्ट किया जा सकता है। श्रावण मास और कांवड़ यात्रा का देखते हुए आयोजक मैचों को देहरादून में ही कराने पर विचार कर रहे हैं। हरिद्वार में 23 जुलाई से यूएसएल के लीग मुकाबले होने थे।
पढें: उत्तरकाशी ग्लेशियर्स की जीत में चमके स्माइल
यूएसएल के मुख्य संयोजक प्रवीन पुरोहित ने बताया कि टीमों की सुरक्षा को देखते हुए यूएसएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने हरिद्वार से मैच शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। टीमों से मंत्रणा कर मैचों को देहरादून या कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा। बताया कि यूएसएल के दूसरे चरण के मुकाबले 18 से कोटद्वार में शुरू होंगे।
पढें: सात-आठ मई को सभी जिलों में होंगे यूएसएल फुटबॉल मैच के ट्रायल, पढ़ें..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।