सात-आठ मई को सभी जिलों में होंगे यूएसएल फुटबॉल मैच के ट्रायल, पढ़ें..
उत्तराखंड एडवेंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनपद स्तरीय ट्रायल सात और आठ मई को सभी जिलों में होंगे। इसकी जिम्मेदारी जनपदों के जिला फुटबाल संघ के सचिवों और जिला क्रीड़ा अधिकारी को दी गयी है।
हल्द्वानी: उत्तराखंड एडवेंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनपद स्तरीय ट्रायल सात और आठ मई को सभी जिलों में होंगे। इसकी जिम्मेदारी जनपदों के जिला फुटबाल संघ के सचिवों और जिला क्रीड़ा अधिकारी को दी गयी है। ट्रायल को संपन्न कराने के लिए यूएएसएल कंपनी ने एक ऑब्जवर नियुक्त किया गया है।
उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के महा सचिव अक्त्तर अली ने बताया की ट्रायल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आधार माना जाएगा। मीडिया प्रवक्ता मुइनुद्दीन खान ने कहा कि प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी जिला संघों को दी गई है। यूएसएल आयोजन सचिव शंकर सागर ने प्रत्येक जिले से 16 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों का चयन 25 सदस्यीय टीम में स्थान दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।