उत्तरकाशी ग्लेशियर्स की जीत में चमके स्माइल
उत्तराखंड सुपर लीग में उत्तरकाशी ग्लेशियर्स ने फॉरवर्ड स्माइल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पौड़ी प्लाटून्स को 2-1 से हराकर जीत से आगाज किया।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड एडवेंचर स्पोर्टस प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड सुपर लीग में उत्तरकाशी ग्लेशियर्स ने फॉरवर्ड स्माइल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पौड़ी प्लाटून्स को 2-1 से हराकर जीत से आगाज किया। वहीं, हरिद्वार गैंजेज व रुद्रप्रयाग मोनाल्स के बीच खेला गया मैच गोलरहित रहा।
रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में हुई फुटबाल प्रतियोगिता में हरिद्वार गैंजेज व रुद्रप्रयाग मोनाल्स के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिल सकी। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। ड्रॉ रहे मुकाबले में दोनों टीमों ने अंक बांट लिए।
पढ़ें:-SGRR पीजी कॉलेज में बनेंगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक
दूसरा मैच पौड़ी प्लाटून्स व उत्तरकाशी ग्लेशियर्स के बीच खेला गया। सातवें मिनट में ही पौड़ी प्लाटून्स के फॉरवर्ड तुषार चौधरी ने विपक्ष के डी में मिले पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
पिछड़ने के बाद उत्तरकाशी ग्लेशियर्स ने बराबरी पर आने के प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके।
पहले हाफ में पौड़ी प्लाटून्स 1-0 की बढ़त लिए रही। मध्यांतर के बाद उत्तरकाशी ग्लेशियर्स ने तेज खेल दिखाया। 64वें मिनट में उत्तरकाशी ग्लेशियर्स को पेनाल्टी मिली।
टीम के फारवर्ड स्माइल ने मौके को भुनाते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 75वें मिनट में एक बार फिर स्माइल ने विपक्षी रक्षा पंक्ति को भेदते हुए गोल दाग उत्तरकाशी ग्लेशियर्स को 2-1 से जीत दिला दी। देवाशीष मंडी, नानी गोपाल शाह, संदीप कुमार मैती संदीप पोखरियाल ने पहले और हरीश कुंडू, मनोज कुमार साहू, आदित्य पुरकायस्था, ताहिर व कुमार रक्षित ने दूसरे मैच में रेफरी की भूमिका निभाई।
इससे पहले पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज पद्मश्री जसपाल राणा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर यूएसएल चेयरमैन वीरेंद्र रावत, को-चेयरमैन देवेंद्र बुटोला, मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन उपाध्याय, मुख्य संयोजक प्रवीन पुरोहित, निदेशक अर्चना शर्मा, सीईओ नरेंद्र कार्की, तकनीकी निदेशक वीएस रावत, आयोजन सचिव शंकर सागर, स्पोर्टस कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र बिष्ट, मोइन खान आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।