Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 09:14 PM (IST)

    उत्तराखंड सुपर लीग (यूएसएल) में आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दून कैपिटल रेंजर्स ने चमोली बुग्याल्स को करारी शिकस्‍त दी।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड सुपर लीग (यूएसएल) में दून कैपिटल रेंजर्स ने चमोली बुग्याल्स को 2-0 से हराया।
    महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज के मैदान में आज दून कैपिटल रेंजर्स व चमोली बुग्याल्स के बीच मैच खेला गया। मैच के पहले मिनट से ही दून कैपिटल रेंजर्स के खिलाडि़यों ने दबदबा बनाए रखा। पहले हाफ के आठवें मिनट में दून कैपिटल रेंजर्स के फारवर्ड बाला अल हसन ने बेहतरीन गोल दागकर टीम का खाता खोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढें: सात-आठ मई को सभी जिलों में होंगे यूएसएल फुटबॉल मैच के ट्रायल, पढ़ें..
    उधर, पिछड़ने के बाद चमोली बुग्याल्स के खिलाडि़यों ने बराबरी पर आने के भरसक प्रयास किए, लेकिन दून कैपिटल रेंजर्स की रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे। 17वें मिनट में दून कैपिटल रेंजर्स के फारवर्ड रोहित गुसाईं के दाईं छोर से दिए पास पर फारवर्ड इनोक ने गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
    मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। चमोली बुग्याल्स के खिलाडिय़ों ने गोल दागने के कई प्रयास किए, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। अंतिम सीटी बजते ही दून कैपिटल रेंजर्स की पहले हाफ में बनाई 2-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। दून कैपिटल रेंजर्स के रोहित गुसाईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
    कल प्रतियोगिता में टिहरी लायंस व रुद्रप्रयाग मोनाल्स और हरिद्वार गैंजेज व पौड़ी प्लाटून्स के बीच मैच खेला जाएगा।

    पढें: उत्तरकाशी ग्लेशियर्स की जीत में चमके स्माइल

    comedy show banner
    comedy show banner