Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएसएलः बागेश्वर काफल के आगे कॉर्बेट टाइगर ढेर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 10:56 AM (IST)

    यूएसएल लीग के छठे दिन बागेश्वर काफल ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए टाइगर को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एफटीआइ मैदान में चल रही यूएसएल लीग के छठे दिन बागेश्वर काफल और कॉर्बेट टाइगर के बीच मैच खेला गया। इसमें बागेश्वर काफल ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए टाइगर को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।
    मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर खूब हमले किए। खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन गोल नहीं उतार सके। दूसरे हाफ के 56वें मिनट में बागेश्वर काफल के कमल ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स
    60वें मिनट में काफल के चाल्र्स ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। कॉर्बेट टाइगर ने गोल उतारने के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। 78वें मिनट में बागेश्वर काफल के कमल ने टीम का तीसरा और अपना दूसरा गोल किया। इसके बाद भी दोनों टीमों ने आक्रमक खेल जारी रखा।

    पढ़ें: बारिश से यूएसएल का मैच रद, टीमों को बांटे अंक
    मजबूत मानी जा रही कॉर्बेट टाइगर आखिरी समय तक गोल करने में असमर्थ रही। बागेश्वर काफल ने 3-0 से मैच अपने नाम कर लिया। बागेश्वर के अमित भट्ट को मैन आफ द मैच चुना गया। इससे पहले कोतवाल आरएस मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

    पढ़ें: यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद

    comedy show banner
    comedy show banner