यूएसएल: चंपावत हिल्स ने उधमसिंह नगर वारियर्स को रौंदा
एफटीआइ मैदान में यूएसएल लीग के तहत चंपावत हिल्स और उधमसिंह नगर वारियर्स के बीच मैच खेला गया। इसमें चंपावत ने उधमसिंह नगर को 3-0 से मात देकर सुपर-8 में ...और पढ़ें

हल्द्वानी, [जेएनएन]: एफटीआइ मैदान में यूएसएल लीग के तहत चंपावत हिल्स और उधमसिंह नगर वारियर्स के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण मैच था और चंपावत ने उधमसिंह नगर को 3-0 से मात देकर सुपर-8 में जगह बनाने की उम्मीद कायम रखी।
मैच में दोनों टीमों ने शुरू से ही आक्रमक खेल दिखाया। चम्पावत हिल्स विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रही। हिल्स के अभिनव ने 35वें मिनट में पहला गोल कर टीम को पहले हाफ में 1-0 से आगे कर दिया।
पढ़ें: यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद
मैच के दूसरे हाफ में वारियर्स ने प्रयास किया, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। मैच के 61वें मिनट में हिल्स के आशुतोष ने दूसरा गोल किया। ठीक आठ मिनट बाद चम्पावत के मुख्य खिलाड़ी माने जा रहे मोनू चौधरी ने 69वें मिनट में गोल कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।
पढ़ें: बारिश से यूएसएल का मैच रद, टीमों को बांटे अंक
वारियर्स ने इसके बाद मौके बनाए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए। हिल्स के मोनू चौधरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पढ़ें: यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।