Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएसएल: अंतिम चार में पहुंचने की जंग शुरू

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 07:00 AM (IST)

    यूएसएल चेयरमैन वीरेंद्र रावत ने कहा कि जल्‍द ही सुपर लीग के सुपर चार का मुकाबला शुरू होगा।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड सुपर लीग में अब सुपर आठ के मुकाबले शुरू होंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूएसएल चेयरमैन वीरेंद्र रावत ने कहा कि इस लीग का आयोजन राज्य खेल फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि यूएसएल के प्रथम चरण के लीग मुकाबलों के आधार पर ग्रुप ए व ग्रुप बी से चार-चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप ए से दून कैपिटल रेंजर्स, उत्तरकाशी ग्लेशियर्स, हरिद्वार गैंजेज व पौड़ी प्लाटून्स और ग्रुप बी से पिथौरागढ़ पैंथर्स, बागेश्वर काफल्स, कार्बेट टाइगर्स और नैनीताल एफसी लेक्स सुपर आठ में पहुंची हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: यूएसएल: चंपावत हिल्स ने उधमसिंह नगर वारियर्स को रौंदा
    उन्होंने बताया कि 30 जुलाई से चार अगस्त तक क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। छह अगस्त को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। आठ अगस्त को तृतीय व चौथे स्थान के लिए हार्डलाइन मुकाबला होगा और नौ अगस्त को फाइनल खेला जाएगा।

    पढ़ें: यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद
    इस दौरान यूएसएल के प्रबंध निदेशक सचिन उपाध्याय, सीईओ नरेंद्र कार्की, मुख्य संयोजक प्रवीन पुरोहित, डीएफए सचिव देवेंद्र बिष्ट, उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मोइन खान, यूएसएल के तकनीकी निदेशक वीएस रावत, आयोजन सचिव शंकर सागर आदि मौजूद रहे।
    ये रहेंगे पुरस्कार
    विजेता-15 लाख रुपये व ट्रॉफी
    उपविजेता-10 लाख रुपये व ट्रॉफी
    सेकंड रनरअप-पांच लाख रुपये व ट्रॉफी
    थर्ड रनरअप-चार लाख रुपये व ट्रॉफी
    गोल्डन बूट-25 हजार रुपये
    बेस्ट मिडफिल्डर-10 हजार रुपये
    बेस्ट फारवर्ड-10 हजार रुपये
    बेस्ट गोलकीपर-15 हजार रुपये
    राइजिंग स्टार ऑफ यूएसएल-10 हजार रुपये

    पढ़ें: यूएसएलः बागेश्वर काफल के आगे कॉर्बेट टाइगर ढेर

    comedy show banner
    comedy show banner