Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन की शतकीय पारी से दून टस्कर्स जीता क्रिकेट मुकाबला

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 12:09 PM (IST)

    जिला क्रिकेट लीग में दून टस्कर्स ने सलामी बल्लेबाज पवन के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत दीप बौंठियाल क्रिकेट ऐकेडमी (डीबीसीए) को 125 रन से करारी शिकस्त दी।

    पवन की शतकीय पारी से दून टस्कर्स जीता क्रिकेट मुकाबला

    देहरादून, [जेएनएन]: 70वीं जिला क्रिकेट लीग में दून टस्कर्स ने सलामी बल्लेबाज पवन के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत दीप बौंठियाल क्रिकेट ऐकेडमी (डीबीसीए) को 125 रन से करारी शिकस्त दी। अन्य मैचों में वीर क्रिकेट एकेडमी ने स्वर क्लब को चार विकेट और आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी ने एसीए ब्ल्यू को चार विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में दून टस्कर्स व डीबीसीए के बीच मैच खेला गया। दून टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज पवन के शानदार शतक (169) और शशांक के अर्द्धशतक (73) की बदौलत निर्धारित 28 ओवर में तीन विकेट खोकर 259 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: टीए बटालियन व दून स्टार में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीबीसीए की टीम 22.4 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। दिलबाग (25), आतिश (21), रमनदीप (36) व अभय (14) ने सर्वाधिक योगदान दिया। दून टस्कर्स के कपिल ने तीन, पवन व प्रमोद ने दो-दो विकेट झटके।

    यह भी पढ़ें: महिला हॉकीः एसएमजेएन कॉलेज को हरा डीएवी कॉलेज बना चैंपियन

    रेंजर्स ग्राउंड में वीर क्रिकेट एकेडमी व स्वर क्लब के बीच मैच खेला गया। स्वर क्लब ने पहले खेलते हुए मोहन सिंह (22), दीपक खर्कवाल (71) व बिजेंद्र कुमार (20) की बदौलत 29.1 ओवर में 171 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: भगवान ने 20 किमी वॉक रेस में जीता रजत पदक

    वीर क्रिकेट एकेडमी के लिए गाविंद सिंह ने तीन, पारस थापा व सुरेंद्र नेगी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में वीर क्रिकेट एकेडमी ने विजय रावत (13), शुभम नेगी (44), सुरेंद्र नेगी (36), गोविंद सिंह (17) व पारस थापा (नाबाद 13) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 24.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: विल्स यूथ क्लब ने गोर्खा रायफल्स को हराकर कब्जाया फुटबाल खिताब

    उधर, स्पोर्टस कॉलेज के मैदान में एसीए ब्ल्यू व आर्यन क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। एसीए ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इदरीश (21), गौरव (16), आदित्य (13), करण चौहान (नाबाद 18) व आकाश नेगी (नाबाद 10) की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 116 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल व दून स्टार फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में

    आर्यन क्रिकेट एकेडमी के करण प्रजापति ने तीन, अतुल बुटोला व अभिषेक ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में आर्यन क्रिकेट एकेडमी ने कुशाग्र बहुगुणा (12), आर्यन धूलिया (17), हरजीत सैनी (नाबाद 44) व अभिषेक (14) की मदद स निर्धारित लक्ष्य को 22.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

    यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन