टीए बटालियन व दून स्टार में होगी फुटबाल की खिताबी भिड़ंत
प्रथम अमर बहादुर गुरुंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में टीए बटालियन और दून स्टार ने अपने सेमीफाइनल के मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रथम अमर बहादुर गुरुंग मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में टीए बटालियन ने अजबपुर यंगस्टार को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में दून स्टार ने सडन डेथ तक खिंचे मुकाबले में 6/8 गोर्खा रायफल्स को 9-8 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई।
गढ़ी कैंट स्थित गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में टीए बटालियन व अजबपुर यंगस्टार के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। टीए बटालियन ने तालमेल के साथ खेलते हुए गेंद पर पकड़ बना ली।
यह भी पढ़ें: महिला हॉकीः एसएमजेएन कॉलेज को हरा डीएवी कॉलेज बना चैंपियन
14वें मिनट में टीए बटालियन के फारवर्ड अंकुर थापा ने विपक्षी डी में मिली गेंद को नेट से उलझा दिया। पिछड़ने के बाद अजबपुर ने बराबरी पर आने के प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाडिय़ों की खराब फिनिशिंग के चलते कामयाबी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: भगवान ने 20 किमी वॉक रेस में जीता रजत पदक
26वें मिनट में टीए बटालियन के यसुद्दीन ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 38वें मिनट में एक बार फिर अंकुर थापा ने गोल दागकर टीए बटालियन को 3-0 से जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: विल्स यूथ क्लब ने गोर्खा रायफल्स को हराकर कब्जाया फुटबाल खिताब
दूसरा सेमीफाइनल दून स्टार व 6/8 गोर्खा रायफल्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा।
यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल व दून स्टार फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में
टाईब्रेकर में भी स्कोर बराबर रहा। सडन डेथ तक खिंचे मुकाबले में दून स्टार ने 9-8 से बाजी मारी। दून स्टार के लिए उपेंद्र रावत, जगदीश, पंकज रावत, अनुज, दीपक रौतेला, मोहित, आर्यन, चंदन व अतुल ने गोल दागे, जबकि 6/8 गोर्खा रायफल्स की ओर से टिफिन साथीघरे, गणेश सुब्बा, राजीव गुरुंग, कमल, वी थापा, चुन बहादुर थापा, आनंद थापा व प्रबीन ही गोल करने में सफल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।