Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान ने 20 किमी वॉक रेस में जीता रजत पदक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 06:32 PM (IST)

    कोयम्बटूर में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गढ़वाल केंद्रीय विवि के धावक भगवान सिंह रावल ने 20 किमी वॉक रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    भगवान ने 20 किमी वॉक रेस में जीता रजत पदक

    देहरादून, [जेएनएन]: अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई के तत्वावधान में केपीआर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोयम्बटूर में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गढ़वाल केंद्रीय विवि के धावक भगवान सिंह रावल ने 20 किमी वॉक रेस में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता। विवि की पांच सदस्यीय टीम में वह एकमात्र पदक विजेता रहे। धावक पिंचू कुमार ने तीन हजार मी. स्टीपलचेज में पांचवां स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि टीम के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि शनिवार को हुई 20 किमी वॉक रेस को भगवान सिंह रावल ने एक घंटा 33 मिनट चार सेकंड में पूरा करते हुए रजत पदक जीता।

    यह भी पढ़ें: विल्स यूथ क्लब ने गोर्खा रायफल्स को हराकर कब्जाया फुटबाल खिताब

    स्वर्ण पदक जीतने वाले की टाइमिंग एक घंटा 33मिनट एक सेकंड रही। मात्र तीन सेकंड के अंतर से भगवान सिंह स्वर्ण पदक चूक गए। दोनों ही धावक बीएफआइटी में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

    यह भी पढ़ें: टेरिटोरियल व दून स्टार फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण ले चुके भगवान सिंह रावल वर्तमान में बेंगलुरु में सीनियर इंडिया कैंप में शामिल हैं। वहीं पिंचू कुमार एक्सीलेंस सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। वह स्पोट्र्स कॉलेज के प्रशिक्षु रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

    यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन