Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 01:28 PM (IST)

    तृतीय शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीएल ने आर्मी इलेवन को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया।

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में तृतीय शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीएल ने आर्मी इलेवन को 21 रन से हराकर खिताब जीता।

    पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में चल रहे टूर्नामेंट में यूपीसीएल व आर्मी इलेवन के बीच फाइनल खेला गया। आर्मी इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपीसीएल ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन बनाए। गौरव घिल्डियाल ने नाबाद 36, किरन सिंह ने 26 व अक्षय ने 23 रन का योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: औली में नेशनल जूनियर स्कीईंग चैंपियनशिप 19 फरवरी से

    आर्मी इलेवन के गेंदबाजों ने 30 अतिरिक्त रन दिए। आर्मी इलेवन के लिए हिमांशु ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। विकास ने 33, जितेंद्र ने 23, अंकित ने नाबाद 40 व हिमांशु ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।

    पढ़ें:-नव दंपती को बुला रहे हैं औली के हनीमून हट

    यूपीसीएल के दीपक मधवाल ने तीन विकेट हासिल किए। यूपीसीएल के गौरव घिल्डियाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यूपीसीएल के किरन सिंह को मैन ऑफ द सीरीज, दीपक मधवाल को बेस्ट बॉलर, पेयजल निगम के अनिल शर्मा को बेस्ट बैट्समैन और आर्मी इलेवन के कैप्टन अंकित को मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर चुना गया।

    पढ़ें-अब उत्तराखंड के ग्रामीण 'अर्जुनों' को मिलेंगे 'द्रोणाचार्य'

    कृषि विभाग को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन पर यूपीईएस के कुलपति डॉ. श्रीहरि ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान यूपीईएस के वरिष्ठ निदेशक परिचालन संजीव जुत्शी, डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर्स ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. एके शर्मा, सहायक निदेशक मनीष मदान, प्रबंधक प्रशासन मनीष याग्निक, वरिष्ठ खेल अधिकारी एपी मिश्रा, खेल अधिकारी अमरवीर सक्सेना आदि मौजूद थे।

    पढ़ें: डीएवी कॉलेज लगातार दूसरी बार बना फुटबाल चैंपियन

    पढ़ें-डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया