औली में नेशनल जूनियर स्कीईंग चैंपियनशिप 19 फरवरी से
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में नेशनल जूनियर स्कीईंग चैंपियनशिप व औली विंटर कार्निवाल का आयोजन 19 से 22 फरवरी तक होगा।
चमोली, [जेएनएन]: जबरदस्त बर्फबारी से इस बार औली में विंटर गेम्स के आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है। बीते चार दिन में करीब डेढ़ से दो फीट हिमपात को देख आयोजन की तिथि भी तय कर दी गई है। इसके तहत नेशनल जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप 19 से 22 फरवरी तक चलेगी।
कम बर्फबारी के कारण औली में वर्ष 2016 से विंटर गेम्स का आयोजन नहीं हो पाया है। मौसम की मेहरबानी से इस मर्तबा उम्मीद बंधी तो मंगलवार को औली में गढ़वाल के मंडलायुक्त विनोद कुमार ने विंटर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड, विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा पर विचार किया। विनोद कुमार ने बताया कि पहले आयोजन की तिथि 11 फरवरी तय की गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है।
पढ़ें-अब उत्तराखंड के ग्रामीण 'अर्जुनों' को मिलेंगे 'द्रोणाचार्य'
उन्होंने बताया कि स्कीइंग के लिए करीब दो से ढाई फीट बर्फ की जरूरत पड़ती है। जिस तरह से मौसम का रूख है, उससे लग रहा है कि फरवरी में पर्याप्त बर्फ जमा हो जाएगी। बैठक में कमिश्नर ने रोपवे, चेयर लिफ्ट, स्की लिफ्ट, स्नो ब्रूमर और स्नो स्कूटर सहित अन्य उपकरणों के बारे जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बर्फीली ढलानों का निरीक्षण भी किया।
पढ़ें:-नव दंपती को बुला रहे हैं औली के हनीमून हट
बैठक में विंटर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव एलएस मेहता, विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी चमोली, पूर्व कमिश्नर एसएस पांगती, डीएम विनोद कुमार सुमन और जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा मौजूद थे।
स्नो मेकिंग मशीन और स्केटिंग रिंग क्षतिग्रस्त
लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए स्केटिंग रिंग क्षतिग्रस्त है और स्नो मेकिंग मशीन खराब है। प्रशासन की उदासीनता के कारण कभी इनकी सुध ही नहीं ली गई। स्थानीय लोगों ने कमिश्नर को इस बारे में बताया तो उन्होंने अफसरों को इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।