Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 06:50 AM (IST)

    पीएनबी पटेलनगर के कार्मिक चाहते तो सबसे पहले अपने लिए पर्याप्त कैश का इंतजाम करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने सेलरी से सिर्फ पांच हजार रुपये निकालकर मिसाल पेश की।

    देहरादून, [जेएनएन]: नोट बंदी के बाद जहां हर कोई अधिक से अधिक नई करेंसी बटोरने की जुगत में लगा है, वहीं पंजाब नेशनल बैंक की देहरादून स्थित पटेलनगर शाखा के कार्मिकों ने तनख्वाह की राशि का अल्प हिस्सा ही निकालकर मिसाल पेश की है।
    बैंक कार्मिक चाहते तो सबसे पहले अपने लिए पर्याप्त कैश का इंतजाम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने भी सेलरी से सिर्फ पांच-पांच हजार रुपये ही निकाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...
    पीएनबी की पटेलनगर में इस पहल में मुख्य भूमिका रही शाखा के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा की। दरअसल, बैंक के कार्मिकों की तनख्वाह 25 तारीख को उनके खातों में आ गई थी। इस बीच बैंकों में कैश की किल्लत होने के साथ ही शाखा में भीड़ भी बढ़ने लगी।

    पढ़ें:-चंपावत में सहकारी बैंक कर्मियों ने नोटबंदी के खिलाफ किया कार्य बहिष्कार
    इसे देखते हुए बैंक के मुख्य प्रबंधक सिन्हा ने कार्मिकों से अपील की कि वे अल्पमात्रा में ही कैश निकालें, ताकि अन्य खाताधारकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

    पढ़ें-नोटबंदी के बाद कैशलैस हुई मंडी में उधारी पर टिका व्यापार
    सिन्हा के अनुसार शाखा के सभी कार्मिकों ने भी इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया और पहले हफ्ते में महज पांच-पांच हजार रुपये ही अपने खाते से आहरित किए। बैंक में 28 कार्मिकों का स्टाफ है, इस तरह इन कार्मिकों ने बड़ी राशि में कैश अन्य खाताधारकों के लिए बचा लिया।
    पढ़ें-एक रुपये के लिए बस में किया हंगामा, सीटीओ और कंडक्टर भिड़े