पीएनबी के इस एप से करें किसी भी खाते में लेन-देन, जानिए
पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों के लिए पैसों के लेन-देन के लिए एक विशेष एप लेकर आया है। खास बात यह कि इस अप्लीकेशन से आप किसी भी बैंक के खाते में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: नोट बंदी के बाद नकदी की कमी और कैशलैस व्यवस्था पर दिए जा रहे जोर के बीच पंजाब नेशनल बैंक अपने खाताधारकों के लिए पैसों के लेन-देन के लिए एक विशेष एप लेकर आया है। इसका नाम 'पीएनबी यूपीआइ' है।
इस एप के जरिये प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक का लेन-देन किया जा सकता है। खास बात यह कि इस अप्लीकेशन से आप किसी भी बैंक के खाते में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
पढ़ें-गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा
पंजाब नेशनल बैंक पटेलनगर शाखा के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा एप के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की खास बात यह है कि इससे एक ही मोबाइल नंबर वाले सभी खातों को आपरेट किया जा सकता है।
पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...
उन्होंने बताया कि इसमें इंटरनेट बैंकिंग से इतर एक खास फीचर यह भी है कि आप किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन अपने खाते में रुपये मंगा सकते हैं, वो भी खाता नंबर बताए बगैर। इसके लिए सिर्फ एक वर्चुअल आइडी बनानी होगी और यह आइडी रुपये भेजने वाले व्यक्ति को बतानी होगी।
पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार
उन्होंने बताया कि अभी इस एप के जरिये एक दिन में 10 हजार रुपये तक के ट्रांजेक्शन की सुविधा है। कुछ समय बाद यह 20 हजार रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा इस एप से बैलेंस जानने के साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। पीएनबी यूपीआइ के शुरू होते ही बहुत जल्द इससे एक लाख से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
पढ़ें-वेतन मिला न पेंशन, बटुआ खाली; अभी दो दिन और इंतजार
इस तरह शुरू करें यूपीआइ
-गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करें (सिर्फ एंडरॉयड पर)।
-एप इंस्टाल होने के बाद ओके पर क्लिक करते ही खाते से जुड़े नंबर से एसएमएस भेजने की कमांड दें।
-कुछ सेकेंड में आपका नंबर स्वत: वेरीफाई हो जाएगा।
-इसके बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल आइडी व पासवर्ड के साथ एप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-फिर खाता संख्या जोडऩे व वर्चुअल आइडी बनाने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
-इसके बाद अपना खाता जोड़कर लेनदेन किया जा सकता है।
पढ़ें-शराब कारोबार में गिरावट, फिर भी दुकानों पर कैशलैस से तौबा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।