उत्तराखंड में डेंगू: देहरादून में 23 और मरीजों के सेंपल पॉजिटिव
देहरादून में मंगलवार को 23 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह उत्तराखंड में डेंगू पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 540 तक पहुंच गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में डेंगू का खतरा कम होता नहीं दिख रहा है। राज्य में डेंगू के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। देहरादून में मंगलवार को 23 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिससे डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 520 हो गई है।
वहीं नैनीताल जनपद में भी अब तक डेंगू के 20 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि दो मरीज उप्र से इलाज कराने के लिए यहां पहुंचे हैं। उत्तराखंड में डेंगू पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 540 तक पहुंच गई है।
पढ़ें: उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू, 419 हुई मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य महकमा अब तक राज्य में 7789 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल ले चुका है। इनमें देहरादून में लिए गए 7526 संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल और नैनीताल जनपद में 206 मरीजों का ब्लड सैंपल शामिल हैं। दून में अकेले पथरीबाग में अब तक 152 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह शहर में अन्य क्षेत्रों में भी नियमित डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।
पढ़ें:-उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के पार
अब रोजाना फॉगिंग कराएगा निगम
दून में डेंगू का डंक लगातार गहराता जा रहा है। शहर के सभी साठ वार्डों से एक से दो मरीज सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब नगर निगम शहरभर में फॉगिंग की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार अब सभी वार्डों में रोजाना फॉगिंग की जाएगी।
पढ़ें-कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि
सीएमओ कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक नगर निगम की टीम संभावित इलाकों में हर तीसरे दिन फॉगिंग करा रही थी। लेकिन अब डेंगू पथरीबाग से चलकर पूरे शहर में फैल गया है। जबकि नगर निगम एक वार्ड में तीन से चार दिन बार फॉगिंग कराता है। इस बाबत प्रभारी सीएमओ डॉ वाईएस थपलियाल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ रोजाना फॉगिंग कराने के लिए वार्ता की है। डॉ थपलियाल का कहना है कि सभी वार्डों से एक या दो मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में रोजाना फॉगिंग कराए जाने की जरूरत है। निगम ने इसके लिए हामी भर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।