Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के पार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 01:20 PM (IST)

    राज्य में डेंगू का डंक गहराता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 302 पहुंच गई। इसमें 289 अकेले देहरादून से हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य में डेंगू का डंक गहराता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 302 पहुंच गई। इसमें 289 अकेले देहरादून से हैं।
    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4172 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें कुल 302 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जनपद देहरादून की बात की जाए तो यहां अब तक कुल 3988 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-डेंगू की चपेट में आधा दून, सामने आए सात नए मामले
    प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दून में पांच और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें तिलक रोड, निरंजनपुर, रीठामंडी, कांवली रोड व बिंदाल पुल का एक-एक मरीज है। जिसके बाद अकेले दून में मरीजों की संख्या 289 पहुंच गई है।
    देहरादून शहर में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र पथरीबाग रहा है। जहां अब तक लिए गए कुल 1054 सैंपल में 149 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 13 मरीज जनपद नैनीताल से हैं। जबकि, दो मरीज उत्तर प्रदेश से भी यहां इलाज के लिए आए।

    पढ़ें: चकराता के सिडी बरकोटी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग बीमार
    देहरादून सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल का कहना है कि डेंगू को लेकर प्रत्येक स्तर पर एहतियात बरती जा रही है। अस्पतालों को अतिरिक्त व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसके अलावा नियमित साफ-सफाई व फॉगिंग के निर्देश भी दिए गए हैं।
    इलाज से न रहे कोई अछूता
    जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने डेंगू रोकथाम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईएस थपलियाल को जनपद में डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मेडिकल टीमों को भेजकर सैंपल लेने के साथ ही आवश्यक जांच करने, प्रभावित क्षेत्र में चूना डालने, फॉगिंग करने व जमा पानी की निकासी के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू प्रभावित मरीज की उचित जांच कर प्लेटलेट्स पूर्ति एवं आवश्यक दवाइयों के साथ ही समुचित उपचार देने के भी निर्देश दिए।

    पढ़ें-कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि