Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 08:05 AM (IST)

    देहरादून के बाद अब कुमाऊं में भी डेंगू पांव पसारने लगा है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नौ मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हो चुकी है।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: देहरादून के बाद अब कुमाऊं में भी डेंगू पांव पसारने लगा है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नौ मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हो चुकी है।
    18 जुलाई के बाद से अब तक डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में नौ मरीज उपचार को पहुंच चुके हैं। इनका एलाइजा टेस्ट कराया गया, जिसमें डेंगू बुखार की पुष्टि हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- देहरादून के पथरीबाग में 20 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि
    एसटीएच प्रबंधन ने डेंगू बुखार की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। डेंगू के मामले सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलएम उप्रेती ने एसटीएच को नोटिस भेजकर सभी मरीजों का पता स्पष्ट लिखने को कहा है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के घर तक पहुंच सके और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठा सकें।
    पढ़ें: चकराता के सिडी बरकोटी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग बीमार

    पढ़ें:-हल्द्वानी में मरीजों को ओपीडी के लिए करना पड़ा इंतजार

    पढ़ें: जंगली मशरूम खाने से परिवार के पांच लोग बीमार, बच्चे की मौत