देहरादून के पथरीबाग में 20 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि
पथरीबाग क्षेत्र में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गत दिवस आई एलाइजा रिपोर्ट में 20 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई।
देहरादून, [जेएनएन] पथरीबाग क्षेत्र में 100 मीटर की परिधि में पसरे डेंगू के डंक से करीब 10 हजार की आबादी सहमी हुई है। वहां डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गत दिवस आई एलाइजा रिपोर्ट में 20 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ ही क्षेत्र में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 22 और लोगों के ब्लड सैंपल लिए।
जिस प्रकार रोजाना इस इलाके में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, उससे स्वास्थ्य महकमे की पेशानी में पड़े बल और गहरा गए हैं। यही नहीं, डेंगू का यह डंक अभी भी अबूझ पहेली बना हुआ है। महकमा यह पता लगाने में नाकाम रहा है कि सिर्फ इसी क्षेत्र में डेंगू फैलने की वजह आखिर है क्या।
पढ़ें: जंगली मशरूम खाने से परिवार के पांच लोग बीमार, बच्चे की मौत
पिछले पांच दिन में पथरीबाग क्षेत्र में डेंगू के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। गत दिवस इस क्षेत्र में लिए गए 87 लोगों के ब्लड सैंपलों की गुरुवार को आई एलाइजा रिपोर्ट में 20 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पथरीबाग क्षेत्र में शिविर लगाया गया। विभाग की टीम ने 22 लोगों के रक्त के नमूने लिए, जिन्हें जांच के भेज दिया गया है।
पढ़ें:-हल्द्वानी में मरीजों को ओपीडी के लिए करना पड़ा इंतजार
उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाईएस. थपलियाल का कहना है कि डेंगू से निबटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। रोजाना ही इलाके में फॉगिंग कराई जा रही है।
साथ ही ब्लड सैंपल लेने के लिए पथरीबाग क्षेत्र में रोजाना शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मरीजों को उचित उपचार मुहैया कराने के साथ ही इलाके में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।