डेंगू की चपेट में आधा दून, सामने आए सात नए मामले
डेंगू ने पथरीबाग क्षेत्र के बाद अब पूरे शहर में पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब देहरादून में डेंगू के सात नए मामलों की पुष्टि हुई।
देहरादून, [जेएनएन]: डेंगू ने पथरीबाग क्षेत्र के बाद अब पूरे शहर में पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब देहरादून में डेंगू के सात नए मामलों की पुष्टि हुई। शहरभर में डेंगू का खतरा बढऩे के बाद स्वास्थ्य महकमे की चिंता और बढ़ गई।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस प्राप्त 54 मामलों की जांच रिपोर्ट में से सात मामले पॉजिटिव पाए गए। खुड़बुड़ा, इंदिरा कॉलोनी, घोसी गली व धामावाला में एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तीन ओपीडी मरीजों में भी डेंगू की पुष्टि हुई।
पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का कहर, 254 हुई मरीजों की संख्या
प्रभारी सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल ने बताया कि दून में अभी तक 3646 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, कुल डेंगू रोगियों की संख्या 284 पहुंच गई है। दूसरी ओर पूरे राज्य में अभी तक 3830 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं।
पढ़ें-कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि
इसमें से 297 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। नैनीताल में 182 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 13 में डेंगू की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश के दो रोगियों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।