उत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का कहर, 254 हुई मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 254 पहुंच गई है। इसके साथ सिर्फ दून में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 254 पहुंच गई है। वहीं दून में शुक्रवार को आए 91 सैंपलों की रिपोर्ट में से 18 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके साथ सिर्फ दून में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है।
देहरादून की रिपोर्ट में तीन मरीज पथरीबाग, एक लक्खीबाग, तीन भंडारीबाग, एक बंजारावाला, दो विद्याविहार, दो सिंगल मंडी, तीन टीएचडीसी कॉलोनी, एक डीएल रोड और दो अन्य क्षेत्रों से हैं। वहीं नैनीताल में मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आए दो मरीजों का भी दून में उपचार चल रहा है।
पढ़ें:- उत्तराखंड में डेंगू पीड़ितों की संख्या 200 पहुंची, स्वास्थ्य महकमा लाचार
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक 2892 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 2708 ब्लड सैंपल देहरादून व 182 ब्लड सैंपल नैनीताल जनपद से लिए गए हैं।
पढ़ें-कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि
देहरादून में पथरीबाग इलाके से सर्वाधिक 1048 ब्लड सैंपल लिए गए। इनमें से 138 की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रभारी सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल का कहना है कि डेंगू से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी अस्पतालों को अतिरिक्तव्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें: चकराता के सिडी बरकोटी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग बीमार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।