उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू, 419 हुई मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में डेंगू का डंक दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। राज्य में 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं, प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या 419 हो गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में डेंगू का डंक दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। राज्य में 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, महत्वपूर्ण यह कि ये सभी मरीज दून में पाए गए। इसके बाद दून में डेंगू पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 406 पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या 419 हो गई है।
दून के 118 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 22 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया। इनमें एक-एक मरीज लक्खीबाग, मच्छीबाजार, ऋषिनगर, प्रकाशनगर, धर्मपुर, पटेलनगर, शांति विहार, नेशविला, राजपुर रोड, डालनवाला, चुक्खुवाला, नालापानी, नंदीगांव और डोईवाला से है।
पढ़ें:-उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तीन सौ के पार
वहीं चंदानगर और ब्रहमपुरी में दो-दो और चार मरीज डीएल रोड से सामने आए हैं। इसके बाद अब दून में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 406 पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 5525 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं।
पढ़ें-कुमाऊं में पांव पसारने लगा है डेंगू, नौ मरीजों में हुई पुष्टि
इनमें भी देहरादून में सबसे अधिक 5340 ब्लड सैंपल लिए गए। देहरादून में डेंगू के लिहाज से पहले पथरीबाग क्षेत्र अति संवेदनशील था। यहां अब तक 151 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। लेकिन, अब सर्वाधिक प्रभावित लक्खीबाग क्षेत्र है जहां हाल में डेंगू से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
पढ़ें-डेंगू की चपेट में आधा दून, सामने आए सात नए मामले
उधर, नैनीताल में अब तक 13 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है और दो मरीज उत्तर प्रदेश से यहां इलाज के लिए आए। प्रभारी सीएमओ डॉ. वाईएस थपलियाल का कहना है कि अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पढ़ें: चकराता के सिडी बरकोटी गांव में डायरिया से आधा दर्जन लोग बीमार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।