कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्र की मौत
कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दसवीं के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर करीब दो घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा।
गरमपानी, [नैनीताल]: कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दसवीं के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर करीब दो घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा।
जानकारी के मुताबिक उपराड़ी निवासी लक्की बिष्ट (15 वर्ष) पुत्र सतीश बिष्ट जीआइसी जैनोली में दसवीं का छात्र था। वह स्कूटी स्कूटी नंबर यूके 01-ए-7519 से पिलखोली से अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैनोली के समीप हल्द्वानी से सब्जी लेकर रानीखेत की तरफ जा रहे कैंटर यूए 01- 0698 ने उसे टक्कर मार दी।
पढ़ें-सड़क हादसे में एक मौत, दो घायल; रात भर पड़े रहे खाई में
हादसे में लक्की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर जमा भीड़ के कारण स्टेट हाईवे पर करीब दो घंटा जाम लगा रहा। माहौल गरमाने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामला शांति करा बमुश्किल जाम खुलवाया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें: बोलेरो खाई में गिरी, दो युवक घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।