हजार व पांच सौ के नोट बंद होने से अगवा किशोर को छोड़ भागे अपहर्ता
तीन दिन पहले अपहृत एक छात्र को अपहर्ता बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग निकले। छात्र के पिता का कहना है कि हजार व पांच सौ के नोट का चलन बंद से अपहर्ता उनके बेटे को छोड़ गए।

वाराणसी (जेएनएन)। सिगरा की रेलवे कालोनी (छित्तूपुर) से तीन दिन पहले अपहृत हाई स्कूल के एक छात्र को अपहर्ता बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग निकले। छात्र के पिता का कहना है कि हजार व पांच सौ के नोट का प्रचलन बंद होने के कारण अपहर्ता उनके बेटे को छोड़ गए। भेलूपुर की जज कालोनी (जक्खा) निवासी देवेंद्र नाथ मिश्र दवा कंपनी में एमआर हैं। उनका पुत्र संकल्प मिश्र (13) कक्षा नौ का छात्र है। मंगलवार की शाम 5 बजे वह स्कूल से अपने दोस्त के यहां रेलवे कालोनी जाने के लिए घर से निकला।
रास्ते में कार से उतरे तीन लोगों ने उसे किसी का पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया और नशीला रुमाल सुंघाकर अपहरण कर ले गए। संकल्प ने बताया कि बुधवार को होश आया तो खुद को ट्रक में पड़ा पाया। साथ में और भी बच्चे थे। बुधवार सुबह फिर होश आया तो खुद को फतेहपुर शहर के नेशनल हाईवे हुसेनगंज बाईपास स्थित कूड़ेदान में पाया। वह राहगीरों से पुलिस थाने का रास्ता पूछकर पैदल बाकरगंज पुलिस चौकी पहुंचा। वहां से आबूनगर चौकी भेज दिया गया। आबूनगर चौकी इंचार्ज प्रभुनाथ यादव ने बताया कि बच्चा हड़बड़ाया हुआ था। भोजन कराने के बाद उसका पता पूछा गया।
उसके पिता का मोबाइल नंबर पूछकर मिलाया गया तो पता चला कि बेटे के गायब होने की भेलूपुर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। सूचना पाकर पिता देवेंद्र मिश्र, मां मनोरमा मिश्र, दादी श्रीमती मीरा फतेहपुर के लिए चल पड़े। चौकी इंचार्ज ने बताया कि भेलूपुर थाना पुलिस से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि छात्र को खोजने के लिए पुलिस ठिकानों पर दबिश दे रही है। उसी भय की वजह से अपहर्ता फतेहपुर में बच्चे को बेहोशी हालत में छोड़ गए।
यह भी प़ढ़ें
पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट
पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत
पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव
पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें
पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।