Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 11:08 AM (IST)

    आज रात तक आरबीआइ से करीब 700 करोड़ रुपये मूल्य के सौ और दो हजार रुपये के नोट विभिन्न बैंक शाखाओं को जारी कर दिए गए।

    Hero Image

    लखनऊ (जेएमनएन)। केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने की घोषणा से मची अफरातफरी से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक समेत सभी बैंकों ने पूरी तैयारी कर ली है। बैंकों में रुपये कल ही पहुंच गये थे। अाज सुबह से कर्मचारियों को भी जल्दी बुला लिया गया था। कल देर रात काम के बाद सुबह से भी कर्मचारियों व अधिकारियों की फौज आरबीआइ में डटी है। आरबीआइ के अधिकारियों के

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार देर शाम आठ बजे तब आरबीआइ से करीब 700 करोड़ रुपये मूल्य के सौ और दो हजार रुपये के नोट विभिन्न बैंकों की सरकारी शाखाओं को जारी कर दिए गए। वहां से बैंकों ने अपनी करेंसी चेस्ट शाखाओं में भिजवाया। पहले ग्रामीण क्षेत्रों में नोट पहुंचे फिर देर रात तक शहर की शाखाओं में भेजे गए।

    बड़े मूल्य के नोट बंद करने के बाद बैंकों में पड़े धन का गलत प्रयोग न हो, इसके लिए आरबीआइ ने बैंक मुख्यालयों को निर्देश जारी कर आनन फानन में सभी शाखाओं में मौजूद पुराने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट की संख्या मंगा ली। सूत्रों के अनुसार कानपुर जिले की सभी शाखाओं में करीब 750 करोड़ रुपये थे। जिसमें से पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों का मूल्य करीब 500 करोड़ रहा। ये सारे नोट सील कर दिए गए हैं। बैंक इन्हें आरबीआइ को वापस करेंगे।

    इसके अलावा शाम तक विभिन्न बैंक शाखाओं में 700 करोड़ रुपये के नये नोट जारी किए जा चुके थे। गुरुवार से कानपुर की सभी 800 से अधिक बैंक शाखाओं और तीन प्रधान डाकघर समेत 95 डाकघरों में नोट बदले जाएंगे। हालांकि एटीएम गुरुवार को भी बंद रहेंगे लेकिन इनमें कैश फीड किया जाएगा।

    मोबाइल बंद, प्रवेश निषिद्ध

    करेंसी चेस्टों में दिन में पहुंचने वाले नोट और वहां से बैंकों को जारी करने के काम में लगे बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को मोबाइल बंद रखने के निर्देश दिए। वहीं करेंसी से जुड़े लोगों के अलावा अन्य सभी का प्रवेश निषिद्ध रखा गया। सभी अधिकारियो को गोपनीयता बरतने के निर्देश दिए गए।

    यह भी प़ढ़ें

    पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट

    पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

    पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

    पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

    पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी