Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 11:07 AM (IST)

    देर रात बैंक डयूटी से लौट रहे शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की वैन देर रात कंटेनर की टक्कर वैन में मौजूद सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image

    कानपुर (जेएनएन)। घाटमपुर स्टेट बैंक से लौट रहे शाखा प्रबंधक व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की वैन देर रात कंटेनर की टक्कर के बाद दलदल भरी खाई में पलट गई। हादसे के बाद कंटेनर भी वैन के ऊपर पलट गया। हादसे में वैन में मौजूद सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
    बैंकों में नए नोटों की व्यवस्था के चलते घाटमपुर स्टेट बैंक की शाखा के अधिकारी व कर्मचारी देर रात वैन से घर लौट रहे थे। ज्यादा काम होने के चलते कैशियर सुनीता तिवारी कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ बैंक में ही रुक गईं थीं जबकि शाखा प्रबंधक श्याम नगर निवासी रुपेंद्र सिंह, फील्ड अफसर अजय तिवारी व राहुल, सहायक मैनेजर आवास विकास हंसपुरम निवासी नवीन श्रीवास्तव, किदवई नगर निवासी अशोक तिवारी, आवास विकास निवासी सोहनलाल शुक्ला, उत्तम कुमार वैन ड्राइवर भरत के साथ घाटमपुर से कानपुर के लिए चल दिए। देर रात सवा बारह बजे के बाद बिनगवां के करीब कानपुर की ओर से तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रहा था। कंटेनर ने वैन को सामने से टक्कर मार दी। बैंक कर्मचारियों से भरी वैन खाई में पलट गयी। खाई में पानी भरा हुआ था और वहां दलदली जमीन थी। वैन के उसमें गिरते ही कंटेनर भी उसके ऊपर जा गिरा। इसकी वजह से वैन में मौजूद सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर एसपी ग्र्रामीण पुलिस बल के साथ पहुंचे। जानकारी मिलने पर बैंक में रुक गईं कैशियर सुनीता तिवारी घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने शवों की शिनाख्त की। इसके लिए कीचड़ से सने सभी शवों के चेहरों को पानी से साफ करना पड़ा।
    सुनीता तिवारी ने बताया कि वह नोटों की गिनती की वजह से ही रुकी थीं। उनके मुताबिक नवीन श्रीवास्तव नौरंगा ब्रांच में थे। बुधवार को नोटों की गिनती की वजह से उन्हें डेपुटेशन पर घाटमपुर ब्रांच भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी प़ढ़ें

    पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट

    पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

    पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

    पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

    पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी