Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 06:28 PM (IST)

    500 व 1000 के नोट बंद होने के बाद खाताधारकों को बदले नए नोट देने के लिए बैंकों को अतिरिक्त कैश काउंटर खोलने और नकदी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश हैं।

    Hero Image

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। देश में 500 व 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद होने के बाद खाताधारकों को पुराने के बदले मान्य नए नोट उपलब्ध कराने के लिए शासन ने बैंकों को अतिरिक्त कैश काउंटर खोलने और नकदी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों की समस्त बैंक शाखाओं में आवश्यक अनुमन्य धनराशि समय से पहुंचाने के निर्देश दिये गए हैं ताकि आम जनता को बैंक या पोस्ट ऑफिस से नोटों के लेन-देन में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े नोटों का चलन खत्म करने से उपजी नई परिस्थितियों से निपटने के उपायों पर चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार, राज्य स्तरीय बैंक समिति के समन्वयक और बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक बीएस ढाका, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, प्रमुख सचिव वित्त अनूप चन्द्र पांडेय, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव, निदेशक डाक सेवाएं विवेक कुमार दक्ष सहित संबंधित बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। शाम को उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और महानिदेशक संस्थागत वित्त के साथ जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैंकों में जाने वाले खाताधारकों को पूरी सुरक्षा दी जाए। उन्हें अपनी धनराशि जमा करने या निकालने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी व्यवस्था की जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखी जाए। यदि किसी कारणवश बैंक शाखाओं में मान्य नए और छोटी रकम के नोटों की कमी होती है तो खाताधारकों को यह समझाकर ही अगले दिन बुलाया जाए कि उनको धनराशि निकालने या अपने पुराने नोट बदलने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। बैंक के अधिकारियों को खाताधारकों को आरबीआइ की गाइडलाइंस के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

    ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिका बढ़ाएं

    मुख्य सचिव ने बैंको से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पुराने नोट बदलवाने की बेहतर सुविधा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिजनेस प्रतिनिधियों का इस्तेमाल करने के साथ उनकी भूमिका बढ़ायी जाए। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के माध्यम से बैंकों को निर्देश दिये गए हैं कि बिजनेस प्रतिनिधियों को मिनी ब्रांच के तौर पर अधिकृत करते हुए उनका कैश लोड बढ़ा दिया जाए जिससे कि लोगों को नोट बदलवाने के लिए बैंकों के चक्कर न लगाने पड़ें।

    कंट्रोल रूम खोलें,एटीएम ठीक कराएं

    मुख्य सचिव ने बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम खोलने के निर्देश दिये हैं। कंट्रोल रूम में सभी बैंकों के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और संबंधित जिलाधिकारियों और प्रशासन के आला अधिकारियों को बैंकों में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने बैंकों में खाताधारकों को जरूरी जानकारियां देने के लिए डिस्पले की व्यवस्था कराने के लिए कहा। एटीएम मशीनों पर पर्याप्त धनराशि समय से उपलब्ध रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एटीएम खराब होने पर उन्हें तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    उप्र में सात करोड़ बैंक खाते

    महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव ने बताया कि उप्र में सात करोड़ बैंक खाते हैं। बैंक शाखाओं में जरूरत के मुताबिक नकदी उपलब्ध रहे, यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिलों में लीड बैंक मैनेजरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आपात स्थितियों से निपटने के लिए संस्थागत वित्त विभाग ने आरबीआइ और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहयोग से वार रूम स्थापित किया है जिसके नोडल अफसर विभाग के अपर निदेशक राकेश कृष्ण बनाये गए हैं।

    आज से खुल जाएंगे बैंक

    आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार ने बैठक में बताया कि सारे करेंसी चेस्ट में पर्याप्त नई करेंसी उपलब्ध हो गई है। गुरुवार से प्रदेश के सभी बैंक और शुक्रवार से एटीएम खुल जाएंगे। खाताधारकों को धनराशि जमा करने और निकालने के लिए सभी बैंक शाखाओं में आवश्यक धनराशि की व्यवस्था करायी जा रही है। यदि किसी बैंक शाखा में कोई दिक्कत आती है तो उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक का बैंक में खाता नहीं है तो उसे निर्धारित प्रोफार्मा पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने पर 500 व 1000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइंस के अनुसार उपलब्ध करायी जाएगी। जो व्यक्ति किसी कारणवश अपने 500 व 1000 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक संबंधित बैंकों में जमा नहीं कर पाएंगे, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक में घोषणा पत्र के साथ अपने पहचान पत्र जैसे आधार, वोटर आइडी, पैन आदि दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक अपने पुराने नोट जमा कराकर नए नोट नियमों के अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी प़ढ़ें पढ़ें- नोट बैन का असर, बरेली में जलते मिले 500 और 1000 के नोट पढ़ें- कानपुर में विशेष ड्यूटी से लौट रहे बैंक प्रबंधक समेत आठ की दुर्घटना में मौत

    पढ़ें- बैंकों ने की तैयारी, आज विशेष काउंटर खोलकर बदले जा रहे नोटः मुख्य सचिव

    पढ़ें- खुल गये बैंक, नोट बदलने और जमा करने को लगीं लाइनें

    पढ़ें- तकरार, झड़प और हंगामा कराती रही 1000-500 के नोटों पर पाबंदी