आफाक के सेक्स रैकेट में फंसी छह युवतियां नेपाल की सीमा से मुक्त
आफाक बाकरी के नेटवर्क को खंगालने में लगी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मुईन की निशानदेही पर नेपाल बार्डर के नवतनवां, महराजगंज के एक होटल से छह युवतियों को बरामद किया है।
मुरादाबाद (सुधीर मिश्र)। दिल्ली के जीबी रोड पर कारपोरेट कंपनी की तर्ज पर सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे पीतलनगरी मुरादाबाद के सेक्स रैकेट सरगना आफाक बाकरी का नेटवर्क विदेश में भी था। इसी कारण हर रोज उसके नेटवर्क के नए राज सामने आ रहे हैं।
अब आफाक बाकरी के नेटवर्क को खंगालने में लगी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मुईन की निशानदेही पर नेपाल बार्डर के नवतनवां, महराजगंज के एक होटल से छह युवतियों को बरामद किया है। बरामद युवतियां अलीगढ़, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ के शास्त्रीनगर व लिसाड़ी गेट की हैं।
इन युवतियों में एक गरीब घर की है जिसे मजबूरी में धंधे में कूदना पड़ा, जबकि एक युवती को नौकरी के नाम पर बहलाकर लखनऊ लाया गया था।
सैक्स रैकेटः सत्रह साल में राजमिस्त्री से बन गया अरबपति
यहां उसे होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन युवकों ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया और उसे गोरखपुर पहुंचा दिया। मेरठ की युवतियों ने टीम को बताया कि वे दो महीने पहले वह आफाक के साथ गाड़ी से लखनऊ आईं थीं। उन्हें सफेदपोश नेता की गाड़ी से लखनऊ भेजा गया था।
बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े
उनके मुताबिक, आफाक के नेटवर्क में शामिल मेरठ के राजीव चौधरी ने तीनों का सौदा अफाक से किया था।
इधर, सम्भल में अफाक का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस को तीन किसान मिले हैं जिनसे अफाक ने 22 बीघा जमीन का सौदा किया था।
इटावा में सेक्स रैकेट : चार महिला व दो पुरुष गिरफ्तार
आधी रकम देने के तीन महीने बाद पूरी रकम देने को कहा था। उसके पहले ही आफाक को क्राइम ब्रांच ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।
शिक्षण संस्थानों में भी हैं एजेंट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शिक्षण संस्थानों में भी अफाक के एजेंट हैं, जो छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर या रुपये का लालच देकर रैकेट में शामिल करते थे। उसके बाद इन छात्राओं से धंधा कराया जाता था।
मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट, दिवंगत दारोगा की पत्नी संचालिका
छात्राओं को लेकर मुईन रेलवे स्टेशनों पर जाता और प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में उन्हें ग्राहक के साथ भेजा जाता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।