Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा में सेक्स रैकेट : चार महिला व दो पुरुष गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 10:50 AM (IST)

    इटावा के स्टेशन बजरिया के पास सिंधी कालोनी में एक घर पर कल देर शाम पुलिस ने छापा मारा। पूर्वोत्तर राज्यों की दो युवतियां सहित चार युवतियां और स्थानीय दो युवक पकड़े गये हैं।

    इटावा (जेएनएन)। मुख्यमंत्री के गृह जनपद इटावा में बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। इस रैकेट के तार नेपाल तथा बांग्लादेश से जुड़े हैं। इस सेक्स रैकेट में चार महिला तथा दो पुरुष को पकड़ा गया है, यह सभी एक घर मे बेहद आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटावा के स्टेशन बजरिया के पास सिंधी कालोनी में एक घर पर कल देर शाम पुलिस ने छापा मारा। छापे की कार्रवाई सिंधी कालोनी में नेपाल की नाबालिग लड़कियां देह व्यापार के धंधे में उतारने की मंशा से लाए जाने की सूचना पर की गई थी।

    मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट, दिवंगत दारोगा की पत्नी संचालिका

    मौके पर पूर्वोत्तर राज्यों की दो युवतियां सहित चार युवतियां और स्थानीय दो युवक पकड़े गये हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से यहां बड़े पैमाने पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने और सफेदपोश चेहरों का नकाब उतरने की संभावना है।

    अप्राकृतिक सेक्स का वीडियो बनाने के बाद पति कराना चाह रहा देह व्यापार

    सीओ सिटी शिवराज के नेतृत्व में की कई छापामार कार्रवाई दल में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ङ्क्षसह, सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र ङ्क्षसह, फ्रेंडस कालोनी थाना प्रभारी जेपी पाल, महिला थाना प्रभारी विनीता सारथी पुलिस बल के साथ शामिल थीं। इन लोगों ने जब घर में छापा मारा तो दो कमरों में दो-दो महिलाएं एक-एक पुरुष के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिली थीं।

    झांसी में सेक्स रैकेट, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

    मौके पर मिली 17 से 20 आयु वर्ग की चार युवतियों में दो पूर्वोत्तर राज्यों की तथा एक-एक कोलकाता और कानपुर की है। इनके साथ दो स्थानीय युवक पाए गए। जिस घर से इनको गिरफ्तार किया गया वह घर सेक्स रैकेट चलाने के लिए किराये पर लिया हुआ है। गृह स्वामी की तलाश की जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों की दो युवतियों से पूछताछ में भाषा की दिक्कत सामने आ रही है।

    झांसी में पकड़ा गया सेक्ट रैकेट, चार महिला समेत छह गिरफ्तार

    पुलिस ने संभावना जताई है कि पूछताछ में सेक्स रैकेट में स्थानीय कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिलने की उम्मीद है। यह भी जानकारी मिली है कि इस घर में देह व्यापार लंबे अरसे से चल रहा था। यह घर रेलवे बजरिया स्थित एक होटल के पीछे है।