Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट, दिवंगत दारोगा की पत्नी संचालिका

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 07:16 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कल दोपहर देह व्यापार की सूचना पर मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। वहां चार महिलाओं के साथ तीन पुरुष दो कमरों में थे।

    मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दौरा समाप्त होने के बाद मुजफ्फरनगर में सक्रिय हुई पुलिस ने कल बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने चार महिला के साथ तीन पुरुष को हिरासत में लिया। सेक्स रैकेट की संचालिका दिवंगत दारोगा की पत्नी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली में पुलिस ने कल दोपहर देह व्यापार की सूचना पर मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। वहां चार महिलाओं के साथ तीन पुरुष दो कमरों में थे।

    यह भी पढ़ें-अप्राकृतिक सेक्स का वीडियो बनाने के बाद पति कराना चाह रहा देह व्यापार

    यह सभी बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने बताया कि शिवपुरी में एक मकान पर देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली थी। कल पुलिस टीम की निगरानी के लिए लगाया गया। दोपहर को उक्त महिला के मकान पर छापा मारा गया। वहां चार महिलाओं और तीन व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में दबोचा गया। इनको पकड़े पहनने का मौका देकर कमरों से बाहर निकाला गया।

    यह भी पढ़ें- संगठित सेक्स का कारोबार बना रिया की मौत का कारण

    सेक्स रैकेट संचालिका एक दिवंगत दरोगा की पत्नी है। इन सभी को कोतवाली लाया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। तितावी के व्यक्ति ने मानवाधिकार संस्था का पदाधिकारी बताकर रौब गालिब करने का प्रयास किया। पुलिस ने जमकर हड़काया। वहां इंश्योरेंस का चेक लेने गए युवक को जांच कर छोड़ दिया गया। युवक को एक बैंक से जुड़ा हुआ बताया गया है।

    यह भी पढ़ें- झांसी में सेक्स रैकेट, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

    पुलिस ने महिलाओं के घर के लोगों को इस मामले से अवगत कराया है। इन सभी को छोडऩे के लिए तमाम सफेदपोश के साथ अफसरों के सिफारिश के फोन घनघनाते रहे। इसके बाद भी पुलिस ने इनको नहीं छोड़ा।