Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठित सेक्स का कारोबार बना रिया की मौत का कारण

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 02:52 PM (IST)

    पत्नी रिया की जिस्मफरोशी पुष्पेंद्र से छिपी हुई नहीं थी। पुष्पेन्द्र ही रिया की बुकिंग के बाद दूसरे जनपद हो या शहर के मोहल्ले कार की ड्राइविंग कर अपने साथ ले जाता था।

    लखनऊ (जेएनएन)। मेरठ में ट्रिपल मर्डर के मामले की एक तस्वीर साफ हो गई है। इस कांड के बाद से साबित हो गया कि मेरठ शहर में सेक्स का कारोबार इस कदर संगठित हो चुका है कि अधिकारियों की भी पेशानी पर बल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की पड़ताल के दौरान रिया के पति पुष्पेंद्र के लैपटॉप को खंगाला है। उसमें पूरी सूची मिली है। अगले पंद्रह दिनों में रिया को हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद तथा नोएडा में कहां-कहां जाना है। उन मोहल्लों तक नाम तक दर्ज हैं, जहां पर उसको रात में रुकना होता था।

    पुष्पेन्द्र कार से छोडऩे जाता था, लाता था

    पत्नी रिया की जिस्मफरोशी पुष्पेंद्र से छिपी हुई नहीं थी। पुष्पेन्द्र ही रिया की बुकिंग के बाद दूसरे जनपद हो या शहर के मोहल्ले कार की ड्राइविंग कर अपने साथ ले जाता था।

    यह भी पढ़े- 'मेड' से मैडम बनी रिया का दूसरे प्रेमी ने किया कत्ल

    इक्का-दुक्का मामले को छोड़कर रिया रात में बाहर नहीं रुकती थी। पुष्पेंद्र उसे घर छोडऩे के बाद सुबह 11 बजे कार से ही लेने आ जाता था। यही रिया की रोजमर्रा की जिंदगी थी। रिया के जीजा ने कहा कि परिवार के लोगों को रिया की इन सब बातों की जानकारी नहीं है। हम तो समझते थे कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है।

    बैनामा, एफडी पुलिस ने कब्जे में ली

    रिया की सेफ को परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने खोला। इसमें रिया के प्लाट का बैनामा और आठ लाख की एफडी के कागजात मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिए।

    पुष्पेंद्र के लैपटॉप में मिला रिया का फोटो एलबम

    पुष्पेंद्र के लैपटॉप में रिया का फोटो एलबम मिला है। पुलिस का कहना है कि इन सारे फोटो का इस्तेमाल लोगों को दिखाने के लिए किया जाता था।

    यह भी पढ़े- इंश्योरेंस पॉलिसी की डील में भी किया गया रिया का 'इस्तेमाल'

    चंद्रशेखर-पूनम के अलावा तीन अन्य ऐसे लोगों के नाम भी पुलिस के सामने आए हैं, जिनके यहां रिया का काफी आना जाना है। चंद्रशेखर और पूनम की मौत हो गई है। ऐसे में पुलिस उन्हें लेकर अब ज्यादा पड़ताल नहीं कर रही है।