Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेड' से मैडम बनी रिया का दूसरे प्रेमी ने किया कत्ल

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 02:54 PM (IST)

    रिया उर्फ रेनू जब उससे विवाह करने को राजी नहीं हुई तो सचिन ने उसका कत्ल कर दिया। सचिन पहली बार उससे ग्राहक बनकर मिला फिर उसको दिल दे बैठा।

    लखनऊ (जेएनएन)। मेरठ में ऑन लाइन सेक्स रैकेट से सचिन तक पहुंची रिया उर्फ रेनू जब उससे विवाह करने को राजी नहीं हुई तो सचिन ने उसका कत्ल कर दिया। सचिन पहली बार उससे ग्राहक बनकर मिला फिर उसको दिल दे बैठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में शास्त्रीनगर तिहरा हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की ओर है। पड़ताल के बाद पुलिस के मुताबिक रिया का कातिल माधवपुरम में रहने वाला सचिन है जो सेक्स रैकेट के सिलसिले में मिला और बाद में शादी की जिद करने लगा। रिया का इन्कार ही तिहरे हत्याकांड की वजह बना। सचिन की लोकेशन नोएडा में मिली है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस नोएडा में दबिश दे रही है।

    यह भी पढ़ें- UP Crime : मेरठ में ट्रिपल मर्डर- रिया ये तूने क्या किया

    बीते शनिवार को शास्त्रीनगर के सेक्टर पांच में बीमा कंपनी के प्रबंधक चंद्रशेखर उनकी पत्नी पूनम गुप्ता और शेरगढ़ी की रहने वाली रिया उर्फ रेनू की हत्या की गई थी। पुलिस की जांच शुरुआत में रिया के पति पुष्पेंद्र के इर्द-गिर्द घूम रही थी, लेकिन कत्ल की कडिय़ां नहीं जुड़ रहीं थीं। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि रिया उर्फ रेनू का दूसरा प्रेमी माधवपुरम निवासी सचिन है जो नोएडा में फूल बेचने का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, सचिन की रिया से दो वर्ष पहले ग्राहक के रूप में दोस्ती हुई, जो एकतरफा प्यार में बदल गई थी। सचिन रिया पर शादी का दबाव बनाने लगा, लेकिन रिया ने मना कर दिया। यही कत्ल की वजह बनी।

    ग्राहक बनकर मिला, शादी की जिद करने लगा

    रिया ने सचिन को अपनी शादी का प्रमाणपत्र भी दिखाया। मेरठ से ही सचिन ने फर्जी आइडी पर दो सिम कार्ड खरीदे। हत्या से चौबीस घंटे पहले एक रिया के मोबाइल में डाला तो दूसरा अपने मोबाइल में डालकर बात की। रिया को पूनम के घर पर ग्राहक बनकर बुलाया गया।

    सचिन उससे पहले भी इसी मकान में रिया से मिला करता था। सचिन ने रिया के साथ दो बार दुष्कर्म किया और फिर उसके सारे कपड़े उतारकर चाकुओं से गोद दिया। हत्या का भेद न खुले इसलिए चश्मदीद पूनम और चंद्रशेखर को भी मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद सचिन नोएडा चला गया। कल भी सचिन की लोकेशन नोएडा में मिली। अभी पुलिस ने रिया के पति पुष्पेंद्र को भी क्लीन चिट नहीं दी है।

    'मेड' से मैडम बन गई रिया

    रिया फर्श से अर्श तक पहुंची थी। यहां तक पहुंचने में उसका रास्ता जिस्मफरोशी के दलदल का था। जिसने उसे वीभत्स मौत दी। कुछ दिनों पहले तक रिया के एकाउंट से हर दूसरे-तीसरे दिन 15-20 हजार रुपए आते थे। रिया का एक अतीत और भी है, जब वह घरों में मेड का काम कर पैसे जुटाती थी। घरों में काम करने करने वाली रिया कुछ ही वर्ष में लखपति बन गई।

    यह भी पढ़ें- मेरठ ट्रिपल मर्डर : पूनम के मोबाइल से मिले कॉल गर्ल के नंबर

    पहले घर के पास तक उसको लंबी गाडिय़ां लेने और छोडऩे के लिए आती थी, बाद में रिया ने खुद ही कार ले ली। रिया के साथ अक्सर उम्रदराज लोगों को ही देखा जाता था, जिनकी लंबी चौड़ी लिस्ट है। करीब तीन वर्ष पहले अचानक से रिया के रंग-ढंग बदल गए। रिया के पास महंगे मोबाइल और अच्छे कपड़ों के साथ ही रकम भी रहने लगी। करीब साल भर पहले रिया ने एक कार के साथ स्कूटी भी खरीद ली। पुलिस की छानबीन में साफ हुआ है कि रिया के दो बैंक एकाउंट थे। इनमें से एक ही एकाउंट में रिया ज्यादा लेनदेन करती थी। बैंक स्टेटमेंट के अनुसार रिया हर दो या तीन दिन में 15 से 20 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करती थी। रकम कहां से आती है, इसका पता रिया की मौत और उसके सैक्स रैकेट के खुलासे के बाद हुआ है। इसी रकम की बदौलत रिया ने 30 लाख रुपये का मकान खरीदा।

    उम्रदराज लोग अकसर दिखते थे साथ

    रिया के साथ अकसर उम्रदराज लोग ही देखे जाते थे। इसकी पुष्टि पुलिस ने भी की है और रिया के मोबाइल कॉल डिटेल से भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है।