UP Crime : मेरठ में ट्रिपल मर्डर- रिया ये तूने क्या किया
मेरठ के शास्त्रीनगर में कल शाम को 199/5 शास्त्रीनगर में एक ही घर में तीन लोगों के शव मिले थे। घर के मालिक चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पूनम की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी।
लखनऊ (जेएनएन)। मेरठ में कल ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इसके बाद से ही मामले की परत दर परत खुल गई।
मेरठ के शास्त्रीनगर के तिहरे हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। मृतक युवती रिया उर्फ रीना से जुड़ी जानकारियां खंगालने के क्रम में पुलिस ने पुष्पेंद्र उफ पिंटू नामक युवक को हिरासत में लिया है। पिंटू को रिया का कथित प्रेमी और पति बताया जा रहा है। पिंटू का पहले रिया से अफेयर था और फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी।
पूछताछ के क्रम में पिंटू ने बताया उसे रिया के मोबाइल में किसी नंबर से एक मैसेज और चोटिल हाथ तस्वीर मिली थी जिसमें लिखा गया था कि ...रिया तूने ये क्या किया? हालांकि पिंटू ने मैसेज भेजने वाले को पहचानने से इंकार किया है। पिंटू के बारे में बताया जाता है कि वह रिया की बड़ी बहन सरिता का रिश्ते में देवर है और बड़ी बहन की शादी के बाद से ही रिया के संपर्क में आ गया था।
अब पिंटू से मिले इस सुराग के बारे में पुलिस भेजे गए मैसेज के मोबाइल नंबर की तलाश में जुट गई है। पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि आखिर वह नंबर किसका है और उसका यह लिखने के पीछे का मकसद क्या था।
...तो क्या ब्यूटी पार्लर में रिया से मिली थी पूनम
पूछताछ में पिंटू ने यह भी बताया है कि रिया सेंट्रल मार्केट में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और संभवत: चंद्रशेखर की पत्नी पूनम से वहीं उसकी मुलाकात हुई हो। मुलाकात से दोस्ती के जरिए ही वह उनके घर तक पहुंच गई हो। यह पुलिस का महज अनुमान भर है। प्रकरण में जिस-जिस तरह से परतें खुल रही है, पुलिस भी कदम फूंक-फूंककर ही आगे बढ़ रही है।
रिया का भी आपराधिक रिकार्ड
रिया उर्फ रीना का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। सिविल लाइंस थाने में तीन वर्ष पूर्व उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। पुलिस युवती की गलत संगत और कथित अवैध संबंधों को लेकर भी छानबीन में जुटी हुई है।
जितेंद्र से कुछ हाथ नहीं लगा
रिया के लिव इन रिलेशन पार्टनर जितेंद्र से आज भी पूछताछ जारी रही। युवती की शिनाख्त रिया उर्फ रीना के तौर पर होने के बाद पुलिस ने उसके करीबी युवक जितेंद्र को पूछताछ के लिए कल रात ही उठा लिया था, पर पूछताछ के बावजूद कुछ खास पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस का मानना कि जितेंद्र नहीं, बल्कि किसी अन्य के साथ चंद्रशेखर के मकान में रिया आई थी। मकान में पूनम और रिया के अलावा दो अन्य लोगों के होने की पुलिस को आशंका है। पुलिस ये भी मानकर चल रही है कातिल रिया से संपर्क में था, इसलिए उसके फोन की पड़ताल की जा रही है।
हुआ अंतिम संस्कार
चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पूनम का आज ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। रिया का पोस्टमार्टम आज हुआ और शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया
क्या था मामला
मेरठ के शास्त्रीनगर में कल शाम को 199/5 शास्त्रीनगर में एक ही घर में तीन लोगों के शव मिले थे। घर के मालिक चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पूनम की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी जबकि नग्न अवस्था में रिया का शव कमरे में मिला था। उसके पेट में चाकू घोंपा गया था। इस हत्या का कारण रिया की उस घर में रहस्यमयी मौजूदगी में ही छिपा है। आखिर वह युवती घर के बेडरूम तक कैसे पहुंची और इस अवस्था में होने में क्या घर के ही किसी सदस्य या जानकार की शह-सहमति थी। पुलिस का कहना है कि अब तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।