Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी में सेक्स रैकेट, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 04:01 PM (IST)

    बुंदेलखंड की तपती धरती झांसी से कल पुलिस ने जिस्मफरोशी से धंधे का खुलासा किया। झांसी की आईटीआई कॉलोनी से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा। संचालिका ने मकान फांदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसके साथ एक कॉल गर्ल तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

    लखनऊ। बुंदेलखंड की तपती धरती झांसी से कल पुलिस ने जिस्मफरोशी से धंधे का खुलासा किया। झांसी की आईटीआई कॉलोनी से पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा। संचालिका ने मकान फांदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसके साथ एक कॉल गर्ल तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी के मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बहुचर्चित पीली कोठी में सेक्स रैकेट का यह कारोबार लम्बे समय से चल रहा था। पुलिस ने कल जब छापा मारा तो ग्राहक युवक बचने को किचन में बने रैक पर चढ़ गया। कॉल गर्ल को तपती दोपहर में घर के ऊपर ईंटों की दीवार के पीछे जा छिपी। यहां पर सेक्स रैकेट संचालिका भी आलमारी में छुप गई। तीनों को वहां से निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के अलावा वहां और भी लोग थे जो घर के पीछे के दरवाजे से भाग गये है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ शुरू कर दी है और रैकेट के अन्य सदस्यों को पकडऩे के लिये कोशिश की जा रही है।