Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 04:37 PM (IST)

    बाराबंकी के एक मैरिज हॉल में आज बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने यहां पर सात जोड़ों को बेहद अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।

    बाराबंकी (जेएनएन)। परमानंद उर्फ हर्रई बाबा की अय्याशी के कारण चर्चा में आया बाराबंकी आज फिर सुर्खियों में है। बाराबंकी के एक मैरिज हॉल से सेक्स रैकेट पकड़ा गया।

    पुलिस ने दिन में जब करीब साढ़े 11 बजे छापा मारा तो सात जोड़े कमरों में बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इटावा में सेक्स रैकेट : चार महिला व दो पुरुष गिरफ्तार

    बाराबंकी के एक मैरिज हॉल में आज बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने यहां पर सात जोड़ों को बेहद अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। इनको गिरफ्तार करने के बाद पुलिस हॉल व गेस्ट हाउस के मैनेजर व मालिक सहित सभी से पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई युवतियों में कुछ लंबे समय से इस धंधे में लिप्त बताई जा रही हैं। शादी-विवाह का मौसम न होने के कारण मैरिज हॉल में सन्नाटा देखकर यहां पर मैनेजर तथा मालिक ने नया धंधा शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में सेक्स रैकेट, दिवंगत दारोगा की पत्नी संचालिका

    बाराबंकी के कोतवाली के सत्यप्रेमी नगर में राजकमल हॉल व गेस्ट हाउस में आज दिन में करीब 11:30 बजे कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। मैरिज हॉल के एक हिस्से में संचालित होने वाले गेस्ट हाउस के सात कमरों में युवक-युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे। इन कमरों से पुलिस ने सभी को बेहद ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। कमरों में बड़ी मात्रा में अश्लील साहित्य व डीवीडी, शराब की बोतले तथा कंडोम मिले हैं। माना जा रहा है कि यहां पर सेक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था।

    अप्राकृतिक सेक्स का वीडियो बनाने के बाद पति कराना चाह रहा देह व्यापार

    पुलिस इस मैरिज हॉल के प्रबंधक सहित सभी सात जोड़ों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। जहां पुलिस उपाधीक्षक श्रीपाल यादव सभी से गहन पूछताछ कर रहे हैं। पकड़े गए युवक व युवतियों में अधिकांश छात्र व छात्राएं बताए जा रहे हैं। जो यहां रंगरेलियां मनाने के लिए सुविधा शुल्क देते थे।

    झांसी में सेक्स रैकेट, संचालिका सहित तीन गिरफ्तार

    हॉल मालिक विशाल जैन को भी पुलिस ने बुलाकर पूछताछ की। वहीं मालिक विशाल जैन का कहना है यहां की देखरेख प्रबंधक इंतखार के जिम्मे थी। इस धंधे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

    सीज होगा मैरिज हॉल

    सीओ सिटी श्रीपाल यादव ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मैरिज हॉल को सीज किया जाएगा। बरामद लड़कियों को भी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।