Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैक्स रैकेटः सत्रह साल में राजमिस्त्री से बन गया अरबपति

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 09:44 PM (IST)

    सेक्स रैकेटः 1999 में बहनोई के साथ दिल्ली में बेलदारी करने निकला अमरोहा का आफाक हुसैन अब अरबपति है।

    अमरोहा (जेएनएन)। आर्थिक तंगी के चलते वर्ष 1999 में बहनोई के साथ दिल्ली में बेलदारी करने निकला उझारी के मुहल्ला सादात निवासी आफाक हुसैन अब अरबपति है। इस दौरान उसने न केवल अपने पुश्तैनी खंडहर मकान को तुड़वाकर आलीशान कोठी बनाई, बल्कि तीन बागों समेत लगभग दो सौ बीघा से अधिक भूमि भी खरीदी। सैदनगली में भी कई इमारतें बताई जा रही हैं। एक बैंक की शाखा भी उसकी बिल्डिंग में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरीब बेटियों का जिस्म बेच अपनी बेटी के नाम पर खोला स्कूल

    उझारी के मुहल्ला सादात स्थित आफाक की आलीशान कोठी में उसका बड़ा भाई परिवार के साथ रह रहा है। 17 वर्ष पूर्व आफाक राजमिस्त्री का काम करने वाले बहनोई के साथ बेलदारी करने दिल्ली गया था। लगभग चार साल तक बेलदारी कर राज मिस्त्री का काम सीखा। एक बार वह जीबी रोड पर रहने वाली शाइरा के कोठे के टूटे हुए फर्श की मरम्मत करने पहुंचा। वहां काम करने के दौरान उसके शाइरा से संबंध हो गए और उससे शादी कर वहीं रहने लगा। निर्धन मजदूर आफाक ने वेश्यावृत्ति के माध्यम से कमाई की और अरबपति बन गया। उझारी में उसने पुश्तैनी मकान की जगह करोड़ों की लागत से इकबाल मंजिल के नाम से अलीशान कोठी खड़ी कर दी। सूत्रों के मुताबिक कोठी में लिफ्ट तक लगी हुई हैं।

    GB रोड से रोजाना करते थे 10 लाख की कमाई, पति-पत्नी गिरफ्तार

    उझारी का हर शख्स अवाक

    आफाक के बारे में जिसको भी जानकारी हुई वह अवाक रह गया। किसी को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि दिल्ली से यहां रुतबे से आनेवाला व्यक्ति इतना बड़ा सेक्स रैकेट चला रहा था, मगर कस्बे का कोई व्यक्ति उसके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मीडिया ने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी करनी चाही तो लोगों ने सिर्फ इतना कहा- भाई हमें कुछ पता नहीं आफाक कहां रहता है और क्या करता है।

    5 हजार लड़कियों का जिस्म बेचकर कमाए 100 करोड़

    आफाक के सपा नेता से गहरे संबंध

    देह व्यापार के धंधे के सरगना आफाक बाकरी के एक कद्दावर नेता से घरेलू संबंध हैं। इस सपा नेता के भाई के साथ मिलकर उसने दिल्ली व नोएडा में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है। अब आफाक की हकीकत उजागर होने के बाद उसके करीबी नेता के बारे में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आफाक मूल रूप से कस्बा उझारी का रहने वाला है, जहां के प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर भी हैं। मजदूर के इस बेटे आफाक ने पत्नी संग देह व्यापार के धंधे में ऐसी धाक जमाई कि वह देह व्यापार के लिए कुख्यात जीबी रोड का सरगना बन बैठा। पैसा कमाने के बाद उसने राजनीति में पैठ बनानी शुरू कर दी थी। इसके लिए उसने जिले में सपा के कद्दावर नेताओं पर पैसा खर्च करना शुरू किया। जिले के बड़े नेताओं का स्वागत करना, उनके परिजनों की अपने पैसे से शादी करवाना, दावतें देना उसके बाएं हाथ का खेल था। इसके चलते वह अपने इस मकसद में कामयाब भी होता जा रहा था। इसी क्रम में जिले के नौगावां सादात कस्बे से भी उसके गहरे रिश्ते बन गए। उसके साथ सपा के एक कद्दावर नेता के भाई ने दिल्ली व नोएडा में प्रापर्टी भी खरीदी है। आफाक व सपा नेता के इस भाई के नाम ओखला व बाटला हाउस के साथ ही जैतपुर में खरीदा गया फार्म हाउस आदि दर्ज हैं।

    खूबसूरत वेश्या की कमाई देख करने लगा यह काम

    यहां सब कुछ शाही

    बता दें सपा नेता के इस भाई की इसी साल शादी हुई है। मेहंदी की रस्म भी आफाक के जैतपुर वाले फार्म हाउस में ही संपन्न हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों प्रदेश के एक कद्दावर मंत्री व इस सपा नेता का नौगावां सादात कस्बे में स्वागत जुलूस निकाला गया था। शाही दावत का आयोजन किया गया। सब कुछ आफाक के सौजन्य से संपन्न हुआ तथा स्वागत जुलूस में आफाक पांच-पांच सौ रुपये के नोट उड़ाता हुआ चल रहा था। मामला सत्ताधारी दल के कद्दावर लोगों से जुड़ा था, तो किसी ने आवाज नहीं उठाई थी। सपा नेता से आफाक के करीबी होने का अहसास मंगलवार को उस समय हुआ जब दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सपा नेता का भाई अपने दोस्तों के साथ वहीं मौजूद था तथा जेल तक आफाक की पैरवी करता रहा।

    बाराबंकी के मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, हिरासत में सात जोड़े

    वृंदावन में दिल्ली पुलिस का छापा

    दिल्ली में बड़े सैक्स रैकेट के राजफाश के बाद वहां की वृंदावन पुलिस ने आज रात यहां एक फ्लैट में छापा मारा। वहां से दो युवक और दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। ये लोग देह व्यापार से जुड़े बताए जा रहे हैं। चैतन्य विहार कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट में रात चौकीदार नरेश ड्यूटी पर था। उसके अनुसार इस रात करीब साढ़े दस बजे बोलेरो में कुछ पुलिसकर्मी आए। उनके साथ एक महिला थी, जिसके बताए फ्लैट पर दिल्ली की पुलिस ने छापा मारा और दो महिलाओं और दो पुरुषों को अपने साथ ले गई। कोतवाली प्रभारी मुनीशचंद्र ने दिल्ली पुलिस की ऐसी किसी कार्रवाई से अनभिज्ञता जताई। पड़ोसियों से जब फ्लैट में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि फ्लैट को कुछ माह पहले एक महिला ने खरीदा था। तभी से हर दिन नई युवतियां आती थीं। कितने लोग इस फ्लैट में रहते हैं, इसकी जानकारी कोई भी पड़ोसी नहीं दे सका।