Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिफ्यूजी कैंप से भागे आतंकी की मुरादाबाद में तलाश

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 04:28 PM (IST)

    पीतल नगरी में छिपा यह आतंकी कई बार सिर में खुजली करता रहता है और एक मिनट में कई बार अजीब तरह से आंख बंद करने की उसकी आदत है। इसको धर्म के नाम पर बरगलाने में इसे महारत हासिल है।

    Hero Image

    मुरादाबाद (सुधीर मिश्र)। पीतल नगरी में एक बार फिर आइबी और खुफिया एजेंसियों ने जाल फैला दिया है। आइबी के पास इनपुट है कि कश्मीर के रिफ्यूजी कैम्प से भागे आतंकियों में से एक महानगर की घनी आबादी में स्लीपिंग माड्यूल्स को प्रशिक्षण दे रहा है। इस आतंकी की एजेंसियां सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। इसकी पहचान भी बताई गई है, और आइबी ने इसका स्केच भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबी सूत्रों के अनुसार पीतल नगरी में छिपा यह आतंकी कई बार सिर में खुजली करता रहता है और एक मिनट में कई बार अजीब तरह से आंख बंद करने की उसकी आदत है। इसको धर्म के नाम पर बरगलाने में इसे महारत हासिल है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुप्त ऑपरेशन की कमान भी इसी आतंकी को सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को उम्रकैद, एक लाख तीस हजार जुर्माना

    बीते दिनों सफेद रंग की संदिग्ध सैन्ट्रो कार में इसके घूमने की जानकारी स्थानीय खुफिया इकाई को मिली थी। कार मेरठ, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में भी देखी गई है। इस बाबत स्थानीय खुफिया इकाई को महानगर में करीब डेढ़ वर्ष पहले पकड़े गए सलीम पतला के मिलने जुलने वालों की सारी सूचना एकत्र करने के लिए कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- शिवपाल ने सपा को पहले आतंकवाद की पक्षधर फिर विरोधी कहा

    सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह आतंकी प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दिल्ली से आई विशेष टीमों के लोग भी इसकी तलाश में मुरादाबाद की गलियों में खाक छान रहे हैं। इसका संपर्क सम्भल और आसपास के जिलों के ग्रामीण इलाकों में भी बताया गया है। लगभग दो दर्जन मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर लिए गए हैं।