Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पति ने पढ़ने के लिए मना किया तो पत्नी ने कर ली खुदकुशी

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2016 11:07 AM (IST)

    पति से पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलाने की जिद कर रही पत्नी ने जिद पूरी न होने पर फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। शुक्रवार सुबह परिवारीजन को घटना की जानकारी हुई त ...और पढ़ें

    हमीरपुर (जेएनएन)। पति से पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलाने की जिद कर रही पत्नी ने जिद पूरी न होने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह परिवारीजन को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    हमीरपुर के गांव चंदौलीतीर निवासी सुरेंद्र की शादी पिछले वर्ष 18 अप्रैल को बांदा जिले के बबेरू निवासी फूलचंद्र की बेटी गुडिय़ा उर्फ स्नेहा के साथ हुई थी। गुडिय़ा अपने पति से स्नातक की पढ़ाई करने को कहा था। पति ने आगे पढ़ाई करने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर गुरुवार रात पति-पत्नी के बीच में झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद पत्नी ने अपने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।