Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल ने सपा को पहले आतंकवाद की पक्षधर फिर विरोधी कहा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 11:01 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव इटावा में आतंकवाद के समर्थन और विरोध के बीच उलझे रहे।

    इटावा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव इटावा में आतंकवाद के समर्थन और विरोध के बीच उलझे रहे। पहले उन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया और कुछ देर बाद विरोध पर उतर आए। वह कल इटावा के केशोपुर और जादोपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    इसे भी पढ़ें-शिवपाल की सभा में धूं-धूकर जलने लगा युवक

    इटावा में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव से आतंकवाद की विरोधी रही है। देश से आतंकवाद खत्म होना ही चाहिए। इससे ठीक पांच मिनट पहले वह आतंकवाद का समर्थन कर गये परंतु बाद में उन्होंने अपनी ही बात का खंडन कर दिया। इससे पहले आगरा से कार द्वारा पौधरोपण स्थल पर पहुंचे लोकनिर्माण मंत्री का जिलाधिकारी नितिन बंसल, डीएफओ कन्हैया पटेल, सीडीओ पीके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद्र, उपजिलाधिकारी सदर महेन्द्र कुमार सिंह, सीओ शिवराज ने स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व एमएससी रामनरेश मिनी, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सदर विधायक रघुराज सिंह शाक्य सहित अनेक सपा नेता मौजूद रहे।

    उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    • आतंकवाद पर कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव से आतंकवाद की विरोधी रही है। हर हाल में देश से आतंकवाद खत्म होना ही चाहिए। (पहले विरोधी की जगह पक्षधर कहा था)
    • अमरनाथ यात्रा पर कहा कि अमरनाथ यात्रा का प्रकरण केंद्र सरकार ने सेना के सुपुर्द कर दिया है, अगर जरूरत हुई तो प्रदेश सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है।
    • पौधरोपण पर कहा कि सरकार ने चार साल कार्यकाल में प्रदेश में हरित क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया है। इस बार सरकार ने पांच करोड़ पौधरोपण संकल्प लेकर इतिहास रचने की तैयारी की है।
    • कैराना प्रकरण पर कहा कि वहां गैर प्रांत के लोग कब्जा के उद्देश्य से जमे थे, इसकी जानकारी में खुफिया तंत्र असफल रहा। वहां से पलायन की बात असत्य है।
    • सांप्रयायिकता पर कहा कि आरएसएस द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है। आरएसएस चुनाव के समय से इस तरह की बातें कर दंगा कराना चाहती है। आरएसएस की भूमिका पर रोक लगानी चाहिए
    आरएसएस से संबंधित अन्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें।

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिये यहां क्लिक करें

    पीएम ने मां गंगा को भी धोखा दिया

    मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री व उनका वादा झूठा है। मोदी ने जनता को ही नहीं मां गंगा को भी धोखा दिया है। वह यहां नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन करने के बाद टाउन नेशनल इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनेसैदपुर से चंदौली जाने के लिए गंगा नदी पर बन रहे पक्के पुल का लोकार्पण ३० सितंबर को करने की घोषणा की। शिवपाल यादव ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा को निर्मल व स्वच्छ करने की बात तो धरी की धरी रह गई। इसके इतर सपा सरकार ने नदियों व घाटों की सूरत संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गोमती, वरुणा सहित सूबे की कई नदियों की गहराई बढ़ाने के साथ ही अयोध्या, मथुरा व वृंदावन में घाट बनाए गए। चुनावी वादे मुख्यमंत्री ने तीन वर्षों में ही पूरे कर दिया।

    #JagranVideo: शिवपाल की फिसली जुबान कहा, सपा हमेशा से आतंकवादियों के साथ हैhttps://t.co/6Rggit50QK