मेरठ में दुष्कर्म के बाद महिला को सड़क पर फेंक आरोपी फरार
दरिंदगी के बाद महिला को नशीला पदार्थ पिला कार सवार युवकों ने कंकरखेड़ा में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। वह रातभर सड़क किनारे तड़पती रही।
मेरठ (जेएनएन)। महिला से दरिंदगी के बाद नशीला पदार्थ पिला कार सवार युवकों ने कंकरखेड़ा में सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। वह रातभर सड़क किनारे तड़पती रही। सोमवार सुबह फैंटम सिपाही जिला अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने भी इलाज करने की बजाय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने महिला के साथ कोई नहीं होने की बात कहते हुए इलाज करने से मना किया।
एसओ कंकरखेड़ा यादराम ने डॉक्टरों से बात की कि उसकी हालत गंभीर है, ऐसे में पहले इलाज होना चाहिए। पीडि़ता कुछ नहीं बता पा रही। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। मंदबुद्धि लग रही है। हालांकि उनका कहना है कि नशीला पदार्थ पिलाने के कारण भी ऐसा हो सकता है। सीओ बीएस वीर कुमार ने बताया कि महिला की सुरक्षा के लिए एक महिला कांस्टेबल को मेडिकल कालेज में तैनात किया गया है। हालात सुधरते ही बयान कराएं जाएंगे।
तेजाब उड़ेलने की धमकी
ट्यूशन पढऩे जा रही छात्रा के विरोध पर शोहदे ने तेजाब से झुलसा देने की धमकी दी। कांधला के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की पुत्री सोमवार को ट्यूशन जा रही थी। रास्ते में मोहल्ले के ही युवक ने रोक लिया और प्यार का इजहार किया। विरोध पर युवक ने उसका दुपट्टा सड़क पर डालकर पैरों से कुचलते हुए तेजाब डालने की धमकी दे डाली। पीडि़ता के भाई ने आरोपी के घर गया तो आरोपी ने तमंचा दिखाया, जिस पर उसने भागकर जान बचाई। थाना प्रभारी अनुराधा का कहना है तहरीर मिली है। जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें- कोहरे की चपेट में लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के शहर
पढ़ें- जनराज्य पार्टी का फर्जी खाता खोल करोड़ों का काला धन हुआ सफेद
पढ़ें- नई पहल - क्यों न शनिवार को भी निपटाएं जाएं मुकदमे : हाईकोर्ट
पढ़ें- मेरठ में दुष्कर्म के बाद महिला को सड़क पर फेंक आरोपी फरार
पढ़ें- नोटबंदी के खिलाफ आज लखनऊ में ममता का धरना
पढ़ें- इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर पटरी टूटी, संचालन बाधित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।