Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार की प्रथामिकता में कानून व्यवस्था की बेहतरी व सांप्रदायिक सद्भाव

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 11:06 PM (IST)

    योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की बेहतरी व सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिये हैं।

    योगी सरकार की प्रथामिकता में कानून व्यवस्था की बेहतरी व सांप्रदायिक सद्भाव

    लखनऊ (जेएनएन)। योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की बेहतरी व सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। अधिकारियों को नए जुलूस, धार्मिक उत्सव की अनुमति नहीं देने की हिदायत दी गयी है। कहा गया है कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जवाहरबाग कांडः सीबीआइ पूछताछ में पहचाने गए रामवृक्ष की पीठ पर रखे हाथ

    प्रमुख सचिव (गृह) देबाशीष पंडा की ओर से डीएम, एसपी और उनसे ऊपर के अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि सद्भाव कायम रखना सरकार की प्राथमिकता है। कोई विवाद सांप्रदायिक अथवा जातिगत संघर्ष में बदलना नहीं होना चाहिए। निर्देश में यह भी कहा कि धार्मिक कार्यकलापों, उत्सवों और जुलूसों की नई परंपरा नहीं पडऩी चाहिए। ऐसा वातावरण सृजित किया जाए, जिसमें सामान्य नागरिक सुरक्षित महसूस करें। असामाजिक व अराजकतत्व लोगों को प्रताडि़त या आतंकित नहीं कर पाएं। अवैध वसूली करने वालों, भू, खनन, वन, खाद्यान्न एवं परिवहन माफिया की पहचान कर उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। गोवंश की तस्करी रोकी जाए। टॉप टेन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई से जिले में सकारात्मक संदेश जाए। 

     यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर कलम करने को लेकर जवाबी फतवा, सिर की कीमत दोगुनी

    महिलाओं को हर संभव मदद मिले

    महिला सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। महिला उत्पीडऩ पर अंकुश के लिए पुलिस कर्मियों को संवेदनशील बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाए। एसिड अटैक की वारदात पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। यदि किसी महिला, पीडि़ता द्वारा ऐसी घटना की आशंका जाहिर की जाती तो उस पर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। गांव में चौकीदार व शहरी क्षेत्र में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की मदद ली जाए। 

     यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का सिर काटने पर इनाम घोषित करने वाला भाजपाई नहीं : पूनम महाजन  

    थानों में पानी का इंतजाम

    प्रमुख सचिव ने कहा कि थाना स्तर पर पुलिस कर्मियों का आचरण बेहतर होना चाहिए। आगंतुकों के बैठने का इंतजाम किया जाए। पेयजल की व्यवस्था भी हो ताकि पुलिस की छवि बेहतर हो सके। सिपाही से लेकर एसएसपी तक कार्यक्षेत्रों में शाम को पैदल गश्त करें। यूपी 100 सेवा की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। इस सेवा में तैनात पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा को लेकर जीरो टारलेंस की नीति का पालन किया जाए।

    यह भी पढ़ें: Election commissiom: बैलट पेपर से होगा उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव

    तहसील व थाना दिवस का प्रभावी उपयोग किया जाए। प्रमुख सचिव ने राज्य में पढ़ाई, शोध कार्य में लगे विदेशी छात्रों व नागरिकों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है। कहा कि विदेशी छात्रों की हर संभव मदद की जानी चाहिए। उनमें असुरक्षा का भाव नहीं पैदा होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: खुद को अर्जुन का वंशज बताने वाले पांडवों में एक कुएं को लेकर 'युद्ध'